Pune Haunted Places: पुणे भारत के महाराष्ट्र राज्य का एक महत्वपूर्ण शहर है. बता दें कि पुणे महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. पुणे भारत का छठवां सबसे बड़ा शहर है. यह शहर महाराष्ट्र के पश्चिम भाग पर स्थित है. इस शहर की खूबसूरती को देखने के लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं. पुणे शहर टूरिस्टों के लिए पसंदीदा जगह है. इसकी खूबसूरती को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस शहर की खूबसूरती को देखने के लिए टूरिस्ट खासकर के अगस्त में आते हैं. क्योंकि अगस्त में पुणे का मौसम काफी सुहावना होता है. 


इस शहर में टूरिस्ट यहां के खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं. पुणे शहर में घूमने के एक से बढ़कर एक जगह है, लेकिन इस शहर में ऐसी भी जगहें हैं जो काफी डरावनी हैं. इस जगह को लोग भूतिया जगह कहते हैं. पुणे शहर में कुछ जगहें भूतिया  कहानियों के लिए काफी फेमस हैं. इस जगह को घूमने के लिए कोई भी जाना नहीं चाहता है. इस डरावनी जगहों पर जाने वालों की रूह कांप जाती है. 


1. सिंहगढ़ फोर्ट  (Sinhagad Fort) 
सिंहगढ़ फोर्ट पुणे जिले में स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित दुर्ग है. दुर्ग को पहले कोढ़ाना के नाम से भी जाना जाता था. सिंहगढ़ फोर्ट को सिंह का दुर्ग भी कहा जाता है. यह एक काफी प्राचीन किला है. बता दें कि पुणे का यह किला काफी डरावना माना जाता है. यह सिंहगड फोर्ट में कोई भी अकेले नहीं जाना चाहता है. इस किले से डरावनी आवाजें आती हैं. लोगों का मानना है कि रात में इस किला से अजीबो-गरीब तरह की चीखने की आवाज आती है. कई लोगों का यह भी मानना है कि राम के समय में इस फोर्ट से तलवार टकराने की भी आवाज आती रहती है. इस किला को मराठा साम्राज्य की शान के रूप में जाना जाता है. यह किला पहले कोंढाना के नाम से जाना जाता था.


 


2.   शनिवार वाड़ा किला (Shaniwar Wada )
पुणे की खूबसूरत शनिवार वाड़ा किला मराठा पेशवाओं की गद्दी थी. टूरिस्ट स्पॉट शनिवार वाड़ा किला है. इस किला की खूबसूरती और इसकी बनावट कोई भी नहीं कह सकता कि यह एक भूतिया किला है. बता दें कि जब मराठाओं ने ईस्ट इंडिया कम्पनी से नियंत्रण खो दिया तो तीसरा आग्ल मराठा युद्ध हुआ था, तब मराठों ने इसका निर्माण करवाया था. यहां के लोगों का मानना है कि इस किला में आत्माएं रहती हैं. लोगों का कहना है कि इस किला में एक बार भयानक आग लगने की वजह से हजारों लोगों ने अपनी जान गवा दी थी. लोगों का कहना है कि आग लगने से जिन लोगों की जान गई अब उनकी आत्मा  शनिवार वाड़ा किला में भटकती है. इस किले से डरावनी आवाजें आती हैं. कई लोगों का कहना है कि इस किले से बच्चों के चिल्लाने की भी आवाज आती है. यह किला काफी खूबसूरत है लेकिन इस किला में कोई भी अकेले नहीं जाना चाहता है. इस किला का निर्माण पेशवा बाजीराव ने करवाया था. जो कि छत्रपति शाहू के प्रधान थे.


3. खडकी वॉर सिमेट्री  (Khadki War Cemetery)
कब्रिस्तान की डरावनी कहानी किसी भी इंसान के रोंगटे  खड़े कर देने वाली है. कब्रिस्तान की कहानी को सुनकर लोग कांप जाते हैं. खड़की वॉर कब्रिस्तान  महाराष्ट्र के पुणे में है. इस कब्रिस्तान  को द्वितीय विश्व युद्ध में मध्य और पश्चिमी भारत से गिरे हुए लोगों के लिए कब्र प्रदान करने के लिए बनाया गया था. जहां उनकी कब्रों के बारे में निश्चित रूप से स्थायी रूप से रखरखाव नहीं किया जा सकता था. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कब्रिस्तान में 1,668 राष्ट्रमंडल सेवा कर्मियों की कब्रें हैं. पुणे के इस कब्रिस्तान को काफी डरावना माना जाता है. लोगों का कहना है कि इस कब्रिस्तान से डरावनी आवाजें आती हैं. लोगों का मानना है कि इस कब्रिस्तान में दफनाए गए लोगों की डरावनी आवाजे आती हैं. इस कब्रिस्तान को भी टूरिस्ट देखने के लिए आते हैं. लेकिन कोई भी टूरिस्ट सूरज ढलते ही यहां रुकना नहीं चाहता है. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि रात के समय में कब्रिस्तान में आत्माओं को आपस में खेलते हुए देखा गया है.

 


ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई की सड़कों पर नशे में धुत लड़की का तांडव, पुलिसवाले को मारी लात, लोगों को दी गालियां, देखें वीडियो