Pune Pathaan Release: पुणे सहित देशभर में आज शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हई है. इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है. हालांकि पुणे में हिंदू संगठन ने इसका जमकर विरोध किया है. हिंदू संगठन ने सिनेमाघर में लगे पोस्टर को उतार दिया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिनेमाघर ने हिंदू संगठन के लोग पठान फिल्म के पोस्टर को हटा रहा हैं. बता दें कि पठान फिल्म के गाने 'बेशर्म इश्क' को लेकर विवाद है. आरोप है कि इस गाने में भगवा रंग यूज किया है गया. इस गाने को लेकर देशभर में जमकर विरोध हो रहा है. वहीं, लोग इस फिल्म को थिएटर में लगने नहीं देखा चाहते हैं.



एमपी में भी हुआ विरोध 


इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में भी फिल्म के रिलीज करने को लेकर विरोध हुआ था. इंदौर में सपना संगीता टॉकीज के सामने एक हिंदू संगठन द्वारा बड़े पैमाने पर फिल्म का विरोध हुआ है. इसके बाद सुबह 9 बजे का शो रद्द कर दिया गया है.  मिली जानकारी के मुताबिक, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाने के बावजूद पहला दिन का पहला शो रद्द कर दिया गया.


यूपी में भी फिल्म का विरोध


वहीं, यूपी के आगरा में शाहरुख खान की नयी फिल्म ‘पठान’ का विरोध कर रहे दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़े. हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर ‘पठान’ फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे, वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं. पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया.