Pimpri-Chinchwad: महिला सफाईकर्मी ने मांगा वेतन तो बदले में मिली पिटाई, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने की कार्रवाई
Pimpri-Chinchwad: पुणे में एक महिला सफाईकर्मी को कथित तौर पर एक कर्मचारी ने उसके वेतन का भुगतान नहीं करने पर मारपीट की है. सोशल मीडिया पर यूजर्स जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
Pimpri-Chinchwad: पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पिंपरी चिंचवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पिंपरी में एक कर्मचारी साफ-सफाई करने वाली महिला को पिटता दिख रहा है. उसने ऐसा सिर्फ इस लिए किया क्योंकि वह अपना वेतन मांग रही थी. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला काम करने के बाद परिवहन कार्यालय के कर्मचारी से अपना वेतन मांग रही है, जिसके बाद पैसों को लेकर दोनों आपस में झगड़ा करने लगते हैं.
बता दें कि पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में एक महिला अपना वेतन मांग रही है. महिला परिवहन कार्यालय में साफ सफाई का काम करती थी वह आदमी, जो उसको मार रहा है, उसी कार्यालय में काम करता है, कंपनी ने पिछले तीन महीनों से उसके वेतन का भुगतान नहीं किया था. महिला ने जब अपने वेतन की मांग की तो दोनों के बीच एक छोटी सी बहस छिड़ गई. इसके बाद महिला ने परिवहन कार्यालय के कर्मचारी को झाड़ू से मारने लगी. इसके बाद कर्मचारी भी गुस्से से पलटवार किया और उसने महिला को बेरहमी से पीटने लगा. उसने महिला के चेहरे पर वार किया, जिससे महिला को काफी चोटें आईं और उसके मुंह से खून बहने लगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पुणे के निगड़ी पुलिस स्टेशन का है.
#caughtoncammera A shop owner in Pimpri Chinchwad beats woman for demanding her salary. Police have registered a case in the matter.@PCcityPolice pic.twitter.com/YaKOhs0s1H
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) March 22, 2023
महिला सफाईकर्मी को पीटने वाला कर्मचारी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक पिंपरी-चिंचवाड़ में एक महिला सफाईकर्मी को कथित तौर पर एक कर्मचारी ने उसके वेतन का भुगतान नहीं करने पर मारपीट की है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी कर्मचारी को निगड़ी थाना, पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग
पिंपरी चिंचवाड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रंगनाथ उंडे ने कहा है कि वे पीड़िता महिला को पूरा सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: पुणे में मोबाइल पर फिल्म देखते हुए बस चला रहा था ड्राइवर, वीडियो सामने आने पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया