Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के चार लोगों के शव पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मृतक में पति- पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. जिसमें एक 24 वर्षीय बेटा और और एक 17 वर्षीय बेटी है. पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पुलिस को आत्म हत्या का मामला लग रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस चारों के शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया हैं. 


पुलिस ने दी ये जानकारी


पुलिस ने बताया है कि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि परिवार के सदस्यों ने यह कदम क्यों उठाया है. हालांकि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने सभी के सुसाइड करने की आशंका जताई है. पुलिस ने बताया, 'मुंधवा के केशव नगर इलाके में एक दंपति, उनके 24 वर्षीय बेटे और 17 वर्षीय बेटी के शव उनके घर पर मिले हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मामले की जांच चल रही है.'


सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद


यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक दीपक थोटे (55), उनकी पत्नी इंदु (45) उनके बेटे (24) और बेटी (17) केशव नगर स्थित अपने घर में मृत अवस्था में पाए गए. शुक्रवार की रात को इन चारों के शव बरामद किए गए.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की माने तो जांच में उन्हें घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हालांकि ,पुलिस फ़िलहाल हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मृतक परिवार को कुछ आर्थिक नुकसान हुआ था. जिसकी वजह से परिवार में काफी तनाव था. इसी तनाव की वजह से परिवार में जहर खाकर मौत को गले लगा लिया.


ये भी पढ़ें-


Watch: RPF कांस्टेबल की मुस्तैदी ने बचाई महिला की जान, सामने आया ये हैरान कर देने वाला वीडियो