Pune Bomb Blast Call: एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार रात पुणे रेलवे स्टेशन पर फोन किया और जगह को बम से उड़ा देने की धमकी दी. कॉल मिलते ही रेलवे पुलिस और पुणे रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया. दो स्टेशनों, पुणे और कामशेट को बम से उड़ा देने की धमकी के बारे में कॉल रात करीब 2 बजे प्राप्त हुई.
शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने रात करीब 2 बजे पुलिस को फोन कर पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी. कॉल मिलते ही रेलवे पुलिस और पुणे रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया. शख्स ने दो स्टेशनों, पुणे और कामशेट को बम से उड़ा देने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई.
जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे यात्री
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया और स्टेशन पर मौजूद यात्री जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. लोकल पुलिस तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंची और यात्रियों को स्टेशन से बाहर निजाकालना शुरू कर दिया. डॉग स्क्वायड के जरिए बम की तलाशी अभियान तेजी से शुरू किया गया. हालांकि इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस को कुछ नहीं मिला.
सर्च ऑपरेशन के बाद कुछ नहीं मिला
रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और डॉग स्क्वायड ने पूरे रेलवे प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म के हर कमरे और स्टेशन पर रुकी ट्रेनों का निरीक्षण किया. हालांकि तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला. पुलिस ने तब यात्रियों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी. बम नहीं मिलने के बाद भी यात्रियों के मन में बहुत डर था. स्टेशन पर रुकी एक्सप्रेस ट्रेन को भी रवाना किया गया. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर इसकी जानकारी लोगों को देने की अपील की गई है.
इस बीच बम की धमकी देने वाला कॉल किसने और कहां से किया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले की जांच की जा रही है. पुणे पुलिस कमिश्नर ने पुलिस एजेंसियों को बेहद अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.