Leopard Attack On Pet Dog In Pune: महाराष्ट्र के पुणे में एक घर के बाहर पालतू कुत्ता बंधा था.एक खूंखार तेंदुआ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में आ गया था. सोशल मीडिया पर एक खूंखार तेंदुआ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ घर के बार बंधे पालतू कुत्ते का शिकार करता दिख रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पुणे जिले के अंबेगांव का है.


जहां एक तेंदुआ अपनी भूख का शिकार एक पालतू कुत्ते को बनाते दिख रहा है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो काफी डरावना है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पालतू कुत्ता घर के बाहर अपने ही मस्ती में सो रहा था,तभी अचानक से एक तेंदुआ आता और कुत्ते को अपने भूख का शिकार बना लेता है.


कुत्ते को दबोचा एक खूंखार तेंदुआ


इस दौरान कुत्ता अपने आप को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.इसके बाद भी तेंदुआ अपने शिकार को जाने नहीं दिया.वह चेन से बंधे कुत्ते को ताकत लगा कर खींचा, जिससे चेन से बंधे कुत्ते की चेन टूट जाती है और फिर तेंदुआ उसे वहां से लेकर चला जाता है.


ग्रामीणों ने की वन विभाग को शिकायत






एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते के मालिक का नाम संभाजी जाधव बताया जा रहा है. पुणे के कई शहरों में तेंदुओं ने आतंक फैला कर रखा है. इस हमले के बाद ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन तेंदुए हमले करते रहते हैं. गांवे में तेंदुओं के हमलों से परेशान गांव वालों ने इसकी शिकायत वन विभाग को की लेकिन वन विभाग ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की. 


एक जानकारी के मुताबिक पुणे के कई जिलों में आए दिन तेंदुए हमले करते रहते हैं. जिसके वजह से इस इलाके के लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें दिन में भी कही जाने में डर लगता है.


ये भी पढ़ें: Watch: इस शख्स का फैशन सेंस देख दंग रह गए लोग, बोले- 'ये तो उर्फी जावेद को...'