Pune: पुणे में रिश्वत लेते CCTV में कैद हुई महिला हवलदार, वाहन चेकिंग के दौरान वर्दी को किया दागदार
Traffic Constable Taking Bribe: पुणे के एक महिला हवलदार का रिश्वत लेते समय का वीडियो हो रहा है. वीडियो में देख सकते है एक स्कूटी सवार लड़की ट्रैफिक महिला हवलदार के जेब में पैसे मोड़कर डाल रही है.
![Pune: पुणे में रिश्वत लेते CCTV में कैद हुई महिला हवलदार, वाहन चेकिंग के दौरान वर्दी को किया दागदार Pune Women Traffic Constable Captured In Video Taking Bribe video viral on social media Pune: पुणे में रिश्वत लेते CCTV में कैद हुई महिला हवलदार, वाहन चेकिंग के दौरान वर्दी को किया दागदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/999d20b1a25d7aeae387b43c8b13fa8d1676602027586208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women Traffic Constable Captured In Video Taking Bribe: पुलिस पर गाड़ी चेकिंग के दौरान रिश्वत लेने के आरोप अक्स ही लगते रहते हैं. लेकिन कोई भी रिश्वत देने वाले खुल कर सामने नहीं आता जिससे इस केस को रोक दिया जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक महिला हवलदार रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस के कंधे पर जिम्मेदारी होती है कि कानून तोड़ने वाले को पकड़े और उसके वाहन को जब्त करके उसपे फाइन लगा दे. ताकि भविष्य में वह कोई कानून को तोड़ने की हिम्मत न करे. हालांकि ये मामला पुराना है.
लेकिन कभी-कभी वर्दी पहने पुलिसकर्मी ऐसी हरकतें कर देते हैं कि पूरा डिपार्टमेंट ही बदनाम हो जाता है. दरअसल, पुणे में एक महिला ट्रेफिक हवलदार वाहन की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक स्कूटी सवार महिला को वह रोकती है और उससे कागज मांगती है. स्कूटी सवार के पास गाड़ी का कागज नहीं होने वह महिला हवलदार के जेब में पैसे मोड़कर डालती है. जिसके बाद महिला हवलदार उससे जाने देती है और पूरा मामला रिश्वत लेने के बाद सलट जाता है. सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते महिला हवलदार की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक पुणे के साईं चौक का बताया गया. बता दें कि ट्रैफिक के नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ी को रोक कर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान वह वाहन चालकों से कई प्रकार के कागज भी मांग रहे थे. जो गाड़ी चलाने के लिए काफी जरूरी होते हैं. इसी दौरान एक महिला स्कूटी सवार आती हैं तो महिला ट्रैफिक हवलदार ने उसे रोक लिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लाल रंग की स्कूटी पर बैठी है और एक लड़की महिला हवलदार से कुछ बात कर रही है. जिसके बाद लड़की अपने जेब से पैसे निकालकर महिला हवलदार के पिछले जेब में रख देती है. जिसके बाद पूरा मामला सलट जाता है और रिश्वत लेने के बाद महिला ट्रैफिक हवलदार स्कूटी सवार लड़की को जाने की इजाजत दे देती है. रिश्वत लेती महिला ट्रैफिक हवलदार कैमरे की कैद में आ गई.
रिश्वतखोर महिला हवलदार को किया गया स्सपेंड
रिश्वत का पूरा मामला वहां मौजूद कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो पुराना है. लेकिन रिश्वत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे पुलिसकर्मी चंद पैसों के लिए वर्दी को दागदार कर देते हैं. इस कथित रिश्वतखोर महिला हवलदार का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने बताया कि महिला हवलदार को स्सपेंड कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Watch: पुणे के इस मंदिर में कीर्तन के दौरान कुत्ते ने भी शुरू कर दिया गाना, खूब वायरल हो रहा ये Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)