Watch: पुणे में मोबाइल पर फिल्म देखते हुए बस चला रहा था ड्राइवर, वीडियो सामने आने पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
पुणे में एक बस ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बस चलाते वक्त मोबाइल पर वीडियो देखते हुए नजर आ रहा है इसको लेकर के लोगों के मन में काफी आक्रोश है.
![Watch: पुणे में मोबाइल पर फिल्म देखते हुए बस चला रहा था ड्राइवर, वीडियो सामने आने पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया social media viral video pune Bus driver watching Phone during Driving watch video Watch: पुणे में मोबाइल पर फिल्म देखते हुए बस चला रहा था ड्राइवर, वीडियो सामने आने पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/7c57e2cc1adace1fb1710c48fafbbc7b1679397631099124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pune Viral Video: अक्सर हाईवे पर चलते बस कि दुर्घटना खबरों में आती रहती है. हालांकि इनमें से ज्यादातर मामलों में बस के ड्राइवर की गलती होती है. ऐसा ही एक मामला पुणे का है जहां पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड के एक बस चालक का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह दिख रहा है कि बस चालक बस चलाते समय वह मोबाइल पर विडियो देख रहै है.
नागरिक अब पीएमपीएमएल चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जिसका एक यात्री ने वीडियो शूट कर के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (PMPML ) के साथ काम करने वाला एक चालक बस चलाते समय फिल्म देखते हुए पकड़ा गया था. उसी बस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है..
नागरीकों ने की कार्रवाई की मांग
गुस्साए नागरिक अब पीएमपीएमएल चालक के खिलाफ लापरवाही के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं क्योंकि यह यात्रियों के लिए प्रमुख सुरक्षा मुद्दा है. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है. खबरों के मुताबिक, बस पिंपरी चिंचवाड़ के निगडी डिपो की है और ड्राइवर भी पीएमपीएमएल के निगड़ी डिपो से जुड़ा हुआ है. शहर की सड़कों पर बस चलाते समय वाहन चालकों द्वारा ईयरफोन का प्रयोग करने पर भी अब नागरिक आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.
- पुण्यात पीएमपीएमएल चालकाने सिनेमा पाहत चालवली बस
— Satish Daud (@Satish_Daud) March 20, 2023
- चालकांवर कारवाईची मागणी#Pune #PMPML #ViralVideo #punenews pic.twitter.com/IdEkc7SYBC
अधिकारी ने कही ये बात
कई पीएमपीएमएल चालक वाहन चलाते समय ईयरफोन लगाकर फोन पर बात करते देखे जा सकते हैं. एक अधिकारी ने कहा कि ड्राइवर को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे गाड़ी चलाते समय अपने मोबाइल फोन का उपयोग न करें. लेकिन अगर वे आदेश का पालन नहीं करते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाती है. , इस मामले में जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)