(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand IPS officers Property: झारखंड के इन IPS अफसरों के पास जमीन और फ्लैट की नहीं है कमी, जानें- किनके पास है कितनी संपत्ति?
Jharkhand IPS Officers: अभी हाल ही में आईपीएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा केंद्र सरकार को भेजा है जिसके आंकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं. इस रिपोर्ट के बाद रांची के अफसर बहुत चर्चा में आ गए हैं.
Jharkhand IPS Officers property: झारखंड कैडर के अधिकतर अफसर अपनी कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा जमीन और फ्लैट खरीदने में खर्च करते हैं. अभी हाल ही में आईपीएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा केंद्र सरकार को भेजा है जिसके आंकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं. इस रिपोर्ट के सौंपे जाने के बाद रांची के अफसर बहुत चर्चा में आ गए है.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर है एडीजी आरके मल्लिक जिनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ 50 लाख है. कई अफसरों ने अपनी पत्नी के नाम से भी जमीन और दुकाने खरीद रखीं है. रेल एलडीजी अनिल पालटा के पास 3.14करोड़ और डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता के पास 2. 33 करोड़ की संपत्ति है. इसी तरह डीजीपी जैप प्रशांत के सिंह पास 1.56करोड़ की संपत्ति है] जबकि एडीजी आर के मल्लिक के पास 3 करोड़ 50 लाख की संपत्ति है.
एडीजी ट्रेनिंग प्रिय दुबे के पास 2.55 करोड़ की संपत्ति, एटीएस एसपी सुरेंद्र झा के पास 2.73 करोड़, एसटीएफ डीआईजी अनूप बिरथरे के पास चार करोड़, डीआइजी क्रांति गड़देशी के पास करीब पांच करोड़ की संपत्ति है. धनबाद एसएसपी के पास एक करोड़ की जमीन, रांची एसएसपी किशोर कौशल के पास 43 लाख का एक फ्लैट और साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के पास 15 लाख की जमीन हरमू में है.
अजय कुमार सिंह, डीजीपी: दिल्ली के वसंत कुंज में वर्ष 2002 में 21 लाख रुपये का फ्लैट लिया था, रांची के मेन रोड में ब्लेयर अपार्टमेंट में 11 लाख का एक फ्लैट और रांची के सुकुरहुट्टू में 84 हजार की जमीन है.
अनिल पालटा, डीजी रेल: रांची के कांके सांगा में 57,500 रुपये की जमीन. बरियातू में 40 लाख का फ्लैट, हरियाणा के पंचकुला में 2.26 करोड़ का फ्लैट. कोलकाता में 1.47 करोड़ का फ्लैट.
अनुराग गुप्ता ,डीजी ट्रेनिंग: यूपी के गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-45 में 85 लाख का फ्लैट, सेक्टर-17 में 31.24 लाख का फ्लैट, हरियाणा में पैतृक संपत्ति एक करोड़ की, बोड़ेया में 17.50 लाख की जमीन, कांके के सांगा में 87 हजार 500 मूल्य की जमीन
आरके मल्लिक, एडीजी (वा): कटकमसांडी में 12 लाख की जमीन, कांके के सांगा में 40 हजार की जमीन, सहरसा में पैतृक जमीन व घर 2.90 करोड़ का, रांची के पुंदाग में 45.33 लाख की जमीन व निर्माणाधीन आवास.
प्रिया दुबे, आइजी ट्रेनिंग: दिल्ली में 55 लाख का घर, डिफेंस काॅलोनी में ही 54 लाख का व्यावसायिक भूखंड, रांची के अशोक नगर में 50 लाख का घर, आरा में 50 लाख का कृषि योग्य भूमि व बरियातू में 50 लाख का एक फ्लैट
सुरेंद्र कुमार झा एसपी एटीएस: पटना के राजीव नगर में पत्नी के नाम से दो करोड़ रुपये की जमीन. 10 लाख रुपये मूल्य की छह दुकानें, 3.10 लाख मूल्य की एक दुकान और 30 लाख रुपये का एक घर. रांची के कांके में 29 लाख रुपये का 38 डिसमिल जमीन.
प्रशांत सिंह एडीजी जैप: लखनऊ के गोमती नगर में चार लाख की जमीन. कानपुर में 35 लाख का घर. रांची के डोरंडा में 7.50 लाख का घर. यूपी के नोयडा में एक फ्लैट 45 लाख का व दूसरा 65 लाख का फ्लैट.
अनूप बिरथरे: यूपी के ललितपुर में पैतृक कृषि योग्य संपत्ति 1.80 करोड़ की, 80 लाख का घर. ग्वालियर में 35 लाख का घर, रांची के बोड़ेया में 95 लाख का 13 डिसमिल जमीन व कांके में 22 लाख की एक अन्य जमीन
क्रांति कुमार गड़देशी डीआइजी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 49.75 लाख का 1600 स्कवायर फीट जमीन, इस्ट गोदावरी में 1.95 करोड़ का पत्नी के नाम से व्यवसायिक भूखंड व पत्नी के नाम से 35 लाख का घर. ईस्ट गोदावरी में ही कृषि योग्य भूमि, गिफ्ट में पत्नी को मिला 35 लाख का घर, 20 लाख की दुकान, व्यवसायिक स्थान 13 लाख का व तेलंगाना के कोंडापुर में पत्नी के नाम से दो करोड़ का घर.
सुमन गुप्ता एडीजी होमगार्ड: रांची के अशोक नगर में एक करोड़ का घर और हरमू में 21 लाख रुपये का घर संजीव कुमार एसएसपी धनबाद : रांची के पुंदाग में पत्नी के नाम से एक करोड़ पांच लाख मूल्य का 40 डिसमिल जमीन.
यह भी पढ़ें :
Watch: शादी में डीजे बजाने पर भड़के काज़ी, निकाह पढ़ाने तक से किया इनकार, सामने आया वीडियो