Jharkhand: समलैंगिक देवरानी-जेठानी का प्यार नहीं हुआ मुकम्मल, परिवार के दबाव में उठाया ऐसा कदम कि आपकी रूह कांप जाएगी
यह मामला गिरिडीह जिले के चांगोसिंगा गांव की है. जहां दो महिलाओं ने रविवार के दिन 15 मिनट के अंतर से एक ही दिन सुसाइड कर लिया. बताया जाता है कि दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खा चुकी थीं.
![Jharkhand: समलैंगिक देवरानी-जेठानी का प्यार नहीं हुआ मुकम्मल, परिवार के दबाव में उठाया ऐसा कदम कि आपकी रूह कांप जाएगी jharkhand two lesbian women committed suicide after family not agreeing for marriage giridih Jharkhand: समलैंगिक देवरानी-जेठानी का प्यार नहीं हुआ मुकम्मल, परिवार के दबाव में उठाया ऐसा कदम कि आपकी रूह कांप जाएगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/5ba72db3d2ad434b4b1264284d0e2765_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने सुसाइड की खबर सुनते ही दूसरी महिला ने भी अपनी जान दो दी. एक ही गांव से दो मौतों से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं शादीशुदा थीं और दोनों के बीच समैंलिगक रिश्ते थे. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करती थीं. ये भी कहा जा रहा कि दोनों के रिश्ते को लेकर परिजन नाखुश थे और उनका जमकर विरोध किया, जिसके बाद दोनों महिलाओं ने ये खौफनाक कदम उठाया है.
दरअसल, यह मामला गिरिडीह जिले के चांगोसिंगा गांव की है. जहां दो महिलाओं ने रविवार के दिन 15 मिनट के अंतर से एक ही दिन सुसाइड कर लिया. बताया जाता है कि दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खा चुकी थीं. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों महिलाओं के बीच पिछले चार-पांच सालों से समलैंगिक संबंध थे. वह एक-दूसरे को प्यार करती थीं. पति और परिवार के मना करने के बाद भी उन्होंने मिलना नहीं छोड़ा था. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ने पारिवारिक लोक लाज को भी ताक पर रख दिया था. दोनों की करतूतों से गांव का माहौल भी बिगड़ने लगा था, लेकिन खुलकर कोई कुछ नहीं बोल पाता था. अब जब दोनों के रिश्तों की जानकारी परिजनों को पता चली तो उनको एक दूसरे से मिलन से रोका जाने लगा था. इसे लेकर दोनों महिलाएं तनाव में रहने लगी थीं.
महिला ने इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
जब दोनों को मिलन से रोके जाने लगा तो 25 साल की एक महिला ने खौफनाक कदम उठाते हुए जहर खा लिया था. वहीं जब इसकी सूचना 30 साल की दूसरी महिला को पता चली तो वह भी खुद को रोक नहीं पाई और कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जहां दोनों ने सुसाइड किया है उसमें से एक महिला का यह ससुराल था, वही दूसरी महिला का मायका था. समलैंगिक संबंधों के कारण एक महिला अपने ससुराल के बजाय अपने मायके में रहने लगी और उसकी शादी भी टूट गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)