Women Dancing With Pistols In Jharkhand Marriage Ceremony: सोशल मीडिया पर बोकारो का एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि झारखंड के बोकारो में एक शादी में पुलिसकर्मी और कुछ महिलाएं पिस्तौल लेकर डांस कर रही हैं. इस शादी में पुलिसकर्मी हर्ष फायरिंग करते  दिख रहे हैं. शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि झारखंड के बोकारो में एक शादी के दौरान कुछ  पुलिसकर्मी हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं. इसके साथ ही कुछ महिलाएं शादी में पिस्तौल लेकर डांस करते दिख रही हैं. शादी का वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड पुलिस इस मामले की जांच करने में लग गई है. 


दरअसल, झारखंड के बोकारो में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस शादी में कुछ महिलाएं पिस्तौल लेकर डांस करने लगी. इसी शादी में खुशी से पुलिसकर्मी ने भी फायरिंग किया. इस दोनो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.दरअसल, झारखंड के बोकारो में एक शादी के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी और पिस्तौल लेकर डांस करने वाली महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है. इस मामले में बोकारो स्टील सिटी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.


शादी में पुलिसकर्मी ने की हवाई फायरिंग
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान पुलिसकर्मी ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर रहा है, वहीं कुछ महिलाएं हाथ में पिस्तौल लेकर डांस कर रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बोकारो के नया मोड़ स्थित एक होटल का है, जहां पिछले छह या आठ फरवरी को एक वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया था.


पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है बारात में फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं. उनकी पहचान कर ली गई है. हाथ में पिस्टल लिए डांस कर रही महिलाओं की तलाश की जा रही है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अफसर पुनीत उरांव ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Watch: ऑफिस से घर लौटते समय मुंबई की लोकल ट्रेन में सब्जी छांटने लगी महिला, लोगों का दिल जीत रहा ये Video