Ranchi Airtel 5G Plus Service: अब रांची में भी एयरटेल 5जी प्लस सेवा शुरू, जानें- बिना नंबर बदले कैसे उठा सकते हैं लाभ?
Ranchi News: एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुणा अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं.
Airtel 5G Plus Service in Ranchi: झारखंड के दो शहरों में एयरटेल 5जी प्लस सेवा शुरू हो गई है. अब रांची और जमशेदपुर में रहने वाले लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. खास बात ये है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अतिरिक्त पैसे देने की जरूरत नहीं है. 5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं.
रांची में रांची रेलवे स्टेशन, मेन रोड, फिरायालाल चौक, लालपुर, हिनू चौक, हरमू, पिस्का मोड़, कांटा टोली, दीपा टोली, खेलगांव, बूटी मोड़ और राजेंद्र चौक पर एयरटेल 5जी प्लस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, जमशेदपुर में साकची मार्केट, बिष्टुपुर, टेल्को कॉलोनी, टाटानगर रेलवे स्टेशन, सोनारी, मानगो-डिमना रोड, कदमा, पीएम मॉल और भुवनेश्वरी मंदिर एरिया में एयरटेल 5जी प्लस सेवा का फायदा उठी सकते हैं. इन सभी जगहों पर सुपरपास्ट एक्सेस दिया गया है. कंपनी के झारखंड, बिहार और ओडिशा के सीइओ अनुपम अरोरा ने इस संबंध में जानकारी दी है.
कंपनी के सीइओ अनुपम अरोरा ने दी ये जानकारी
कंपनी के झारखंड, बिहार और ओडिशा के सीइओ अनुपम अरोरा ने कहा, 'एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुणा अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. हमारा मकसद लोगों को बेहतर सुविधा देनै है. ग्राहक अब गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी चीजें आसानी से कर सकते हैं.
लोगों को मिलेगा ये फायदा
इस सुविधा में वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों में लाभ मिलेगा. वहीं, इससे एयरटेल 5जी प्लस भारत में मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा.
ये भी पढ़ें-