Ranchi Auto Rickshaws Strike: रांची जिला ऑटो चालक संघ (आरजेडएसीएस) ने एजेंटों द्वारा "पैसे की अवैध उगाही" का विरोध किया है. सोमवार को ऑटो रिक्शा चालकों ने एक दिन का हड़ताल किया. इस हड़ताल के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. संघ नेता अर्जुन यादव ने मांग की कि रांची नगर निगम को ऑटो चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा. हड़ताल के कारण यात्री रातू , अरगोआ और शहर के अन्य हिस्सों में चौराहों पर इंतजार करते देखे गए. कईयों को अपना सामान लेकर पैदल भी जाना पड़ा. 


संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा, 'रांची शहर के एक छोटे से हिस्से में बंद प्रभावी रहा. बंद का समर्थन कर रहे सदस्यों ने करमटोली चौक और रातू में ऑटो रिक्शा को रोक दिया. हम मंगलवार को होने वाली बैठक में इस मामले पर चर्चा करेंगे और प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि हड़ताल से हजारों यात्रियों को परेशानी होगी. ऑटो चालक की हड़ताल से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. बता दें स्कूल जानेवाले छात्रों से लेकर ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों तक को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि रांची की रफ्तार ही ऑटो है, हर दिन लाखों लोग ऑटो की सवारी कर स्कूल कॉलेज ऑफिस पहुंचते हैं.


इन रूटों पर लोगों को आई दिक्कत


लोगों को रातू रोड से बिरसा चौक, रातू रोड से नगड़ी, रातू रोड से मांडर, रातू रोड से कांके और बरियातू से जाकिर हुसैन पार्क जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, अगर आने वाले दिनों में भी स्ट्राइक रहा तो लोगों की दिक्कतें और बढ़ सकती है.


ये भी पढ़ें-


Valentine Day 2023: फेसबुक से दोस्ती, जिम में प्यार का इजहार फिर शादी, फिल्मी है IAS पूजा सिंघल और अभिषेक झा की लव स्टोरी