Watch: रांची सहित पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाया गया सरहुल पर्व, निकाली गई शोभा यात्रा, देखें वीडियो
Ranchi Celebrating Sarhul: रांची में वसंत के मौसम में मनाए जाने वाला सरहुल पर्व को लोग बड़े ही धूमधाम से मना रहें है, प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किया गया है.
Celebrating Sarhul: सरहुल वसंत के मौसम में मनाया जाता है . साल के पेड़ों की शाखाओं पर नए फूल आते हैं. यह ग्राम देवता की पूजा है जिसे जनजातियों का रक्षक माना जाता है. नए फूल आने पर लोग खूब गाते और नाचते हैं. देवताओं की पूजा साल के फूलों से की जाती है.
गाँव का पुजारी या पाहन कुछ दिनों तक उपवास करता है. सुबह-सुबह वह स्नान करता है और कुंवारी सूती (कच्चा धागा) से बनी नई धोती पहनता है. पिछली शाम, पाहन तीन नए मिट्टी के बर्तन लेता है और उन्हें ताजे पानी से भर देता है; अगली सुबह वह इन मिट्टी के बर्तनों और पानी के स्तर को देखता है. यदि जल स्तर कम हो जाता है तो वह भविष्यवाणी करता है कि अकाल या कम वर्षा होगी, और यदि जल स्तर सामान्य है, तो यह अच्छी वर्षा का संकेत है. पूजा शुरू होने से पहले पाहन की पत्नी उनके पैर धोती है और उनसे आशीर्वाद लेती है.
Happy Sarhul Puja to everyone! Festival for Mother Nature, Mother Earth hope this year we'll get good rain water. Happy Sarhul. pic.twitter.com/jqboaxphRq
— Tribal Army (@TribalArmy) March 24, 2023
शांति व्यवस्था के लिए 90 से अधिक मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती
शुक्रवार को मनाए जाने वाले सरहुल उत्सव के दौरान शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में प्रशासन ने पुलिसकर्मियों के साथ 90 से अधिक मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है. रांची शहर में 53 स्थानों पर, सदर अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में 34 स्थानों पर और बुंदू अनुमंडल में चार स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा, प्रशासन शहर के क्षेत्र को कवर करने के लिए 10 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट भी तैनात किए है.
Sarhul festival marks the beginning of New Year, worship of trees and other elements of nature. Happy Sarhul! #nature #adivasi #IndigenousPeoples #Jharkhand pic.twitter.com/P55jCehvcc
— Tribal Army (@TribalArmy) March 24, 2023
रांची के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) राहुल कुमार सिन्हा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने गुरुवार को जारी संयुक्त आदेश में कहा कि सरहुल उत्सव में महिलाओं और लड़कियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था की समस्या पैदा कर सकते हैं. इसलिए, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल सरहुल के जुलूसों पर निगरानी रखेंगे और जिले में शांति सुनिश्चित करेंगे.
एंबुलेंस के साथ-साथ डॉक्टर और दवाएं तैनात रहेंगी
प्रशासन ने उप समाहरणालय नजारत केवल कुमार को हातमा, सेरमटोली, अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक सहित अन्य क्षेत्रों में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. विभिन्न स्थानों पर अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस के साथ-साथ डॉक्टर और दवाएं तैनात रहेंगी. त्योहार के दौरान शहर के कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस बीच प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), थाना प्रभारी व अंचल अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत के हिसाब से बल की तैनाती करने को कहा.
ये भी पढ़ें: Video: यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई की मांग कर पटना में प्रदर्शन, कई लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज