Jharkhand CM New House: रांची में इस जगह बनेगा मुख्यमंत्री का नया आवास, जानें- क्या क्या होगी सुविधाएं?
Ranchi News: रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास को पुराने डिज़ाइन के चलते नए सिरे से बनाया जाएगा. इसमें सुरक्षा पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा.
Jharkhand CM new house: झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास (CM House) को अब नए सिरे से डिजाइन कर बनाया जायेगा. सीएम आवास और सीएमओ मिला कर लगभग 22 एकड़ की भूमि है. भवन निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. नया निर्माण इसलिए किया जा रहा हैं क्योंकि पुराना मकान सुरक्षा के लिहाज उपयुक्त नहीं है. नए डिजाइन में चहारदीवारी शामिल होगी और वह भूकंप रोधी भी होगा. साथ ही आधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस होगा.
सुरक्षा और सुविधाओं से होगा युक्त
नए मुख्यमंत्री आवास में मीटिंग हॉल के अलावा लाउंज और विजिटर हॉल भी बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री सचिवालय में सीएम के प्रधान सचिव से लेकर तमाम पदाधिकारियों के कार्यालय भी होंगे. सीएम की मीडिया से बातचीत के लिए प्रेस रूम भी बनाया जाएगा, जहां सीएम मीडिया से बातचीत कर सकेंगे. बताया गया हैं कि नया सीएम आवास अत्याधुनिक सुविधा और सुरक्षा से युक्त होगा. जा रहा हैं कि अगले वित्तीय वर्ष में आवास निर्माण के लिए टेंडर करके काम शुरू करा दिया जायेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले वित्तीय वर्ष में आवास निर्माण के लिए टेंडर करके काम शुरू करा दिया जायेगा. कंसल्टेंट चयन के लिए निविदा भी जारी कर दी गयी है. कंसल्टेंट को डिजाइन और डीपीआर बना कर देना है.
बंगले की 'मनहूस'पहचान
बिहार से अलग होकर भारत का 28वा राज्य बनने से पहले यह आयुक्त आवास हुआ करता था. अलग राज्य गठन के बाद इसे सीएम आवास बना दिया गया. झारखंड की राजनीति के मायने में इस मकान को 'मनहूस' माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 14 सालों में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से पहले के 5 मुख्यमंत्रियों में से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो अपने 14 महीने के पिछले कार्यकाल में एक बार भी इस बंगले में नहीं आए.
यह भी पढ़ें-
Video: लड़कियों से छेड़खानी करना पड़ा एक युवक को महंगा, झाड़ू से पीटा, पैर पकड़कर मंगवाई माफी