IIM Ranchi Student Suicide: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), रांची (Ranchi) के स्टूडेंट शिवम पांडेय (Shivam Panday Suicide Case) की मौत को लेकर मिस्ट्री बनी हुई है. 22 वर्षीय शिवम का शव आईआईएम हॉस्टल स्थित कमरे में सोमवार की रात पंखे से लटकता हुआ पाया गया था. उसके दोनों हाथ रस्सी से आगे की तरफ बंधे हुए थे. मंगलवार को रांची पहुंचे शिवम के पिता अखिलेश्वर पांडेय ने कहा है कि ऐसी कोई वजह नहीं थी कि उनका पुत्र सुसाइड कर ले. उससे हर रोज फोन पर बात हो रही थी. वह खुशमिजाज लड़का था. उन्होंने इसके पीछे साजिश की आशंका जताई है.


जानें- 10 बड़ी बातें



  • शिवम उत्तर प्रदेश के बनारस के लंका इलाके का निवासी था. उसके पिता अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि उन्हें आईआईएम मैनेजमेंट की ओर से रात के 10.06 बजे के करीब फोन पर बताया उसकी मौत की सूचना दी गई.

  • शिवम के पिता ने बताया गया कि शिवम ने सुसाइड कर लिया है.

  • शिवम ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद मैनेजमेंट में उसका दाखिला हुआ था. वह अभी हाल में बनारस से यहां वापस आया था. यूपी में हमारा नया घर बन रहा है. इसे बनाने में वह सहयोग कर रहा था. ऐसे में वह सुसाइड कर लेगा, यह भरोसा नहीं लग रहा.

  • बताया गया है कि रात में आईआईएम हॉस्टल के कमरा संख्या 505 से कोई रिस्पांस न आने पर गार्डस ने खिड़की से झांककर देखा तो शिवम पंखे से लटक रहा था. गार्डस कमरे की खिड़की तोड़कर घुसे और उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

  • पुलिस को रात साढ़े ग्यारह बजे घटना की सूचना दी गई. शिवम के चाचा एवं अन्य रिश्तेदार भी बनारस से रांची आए हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल की तस्वीर देखने से यह सुसाइड का मामला नहीं लग रहा.

  • शिवम के पांव मुड़े हुए थे और हाथ आगे की तरफ बंध हुए थे. कोई व्यक्ति हाथ बांधकर सुसाइड कैसे कर सकता है.

  • रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

  • शिवम का मोबाइल बरामद किया गया है. कॉल डिटेल्स से पता लगाया जा रहा है कि उसकी किन-किन लोगों से बात हुई है.

  • मौके से कोई नोट नहीं मिला है. उसके सहपाठियों और हॉस्टल में उसके बगल के कमरों में रहने वाले छात्रों से भी पूछताछ की गई है.

  • इधर संस्थान के किसी भी पदाधिकारी और हॉस्टल के वार्डन ने घटना के बारे में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand: समलैंगिक देवरानी-जेठानी का प्यार नहीं हुआ मुकम्मल, परिवार के दबाव में उठाया ऐसा कदम कि आपकी रूह कांप जाएगी