Ranchi Deoghar Air Service: केवल 2050 रुपये में कर सकेंगे रांची से देवघर तक की हवाई यात्रा, इस दिन से होगी फ्लाइट की शुरुआत
Ranchi To Deoghar Air Service: रांची से देवघर के लिए विमान सेवा 17 फरवरी से शुरू होगी. इसका किराया 2050 रुपये निर्धारित किया गया है. इस हवाई रूट को पटना से भी जोड़ा जा सकता है.
Ranchi To Deoghar Air Service Update: रांची (Ranchi) से देवघर (Deoghar) के लिए 17 फरवरी से हवाई सेवा (Air service) शुरू हो रही है. बाबा धाम (Baba Dham) के भी लोग इस सेवा का इंतजार कर रहे थे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo) को रांची से देवघर के लिए फ्लाइट परिचालन करने की अनुमति दे दी है. रिपोर्ट के मुताबिक रांची के देवघर के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक डीजीसीए ने रांची से देवघर के लिए हवाई सेवा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. रांची एयरपोर्ट से देवघर के लिए इंडिगो विमान सेवा शुरू किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक रांची से देवघर के लिए 70 सीट वाली विमान उड़ान भरेगी. रांची से देवघर का विमान से सफर लगभग 1 घंटे में तय किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक रांची से देवघर के लिए जो विमान उड़ान भरेगा उसका फ्लाइट नंबर 6ई-7965 है. यह विमान आपको रांची से देवघर के लिए दोपहर 3:20 में उड़ान भरेगी और विमान देवघर शाम में करीब 4:15 बजे पहुंचेगा. वहीं विमान देवघर से रांची के लिए भी उड़ान भरेगा. देवघर से विमान नंबर 6ई-7964 शाम 4:45 बजे उड़ान भरेगा और रांची 5:45 बजे पहुंचेगा. रांची और देवघर के लिए भारत सरकार के उड़ान प्रोजेक्ट के तहत 2050 रुपया का किराया निर्धारित किया गया है.
हवाई प्रोजेक्ट पर हो रहा है काम
रांची से देवघर के बाद रांची से दरभंगा (Darbhanga) से पटना (Patna) के लिए भी विमान की सेवाएं शुरू किया जाएगा. बता दें कि रांची से दरभंगा के लिए विमान सेवा मार्च तक शुरू किया जा सकता है. इस उड़ान सेवा के लिए काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दो कंपनियों इंडिगो (Indigo) और एलायंस एयर (Alliance Air) इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. रांची, देवघर, पटना और दरभंगा को हवाई सेवा से जोड़ने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू है. इस उड़ान को और भी रूट से जोड़ने का काम चल रहा है, जिसमें कोलकाता का नाम सामने आ रहा है. रांची, देवघर, दरभंगा और पटना के साथ कोलकता से भी जोड़ा जा सकता है.