Ranchi: रांची में हाथियों का आतंक, 12 दिनों में 16 लोगों को कुचल डाला, वन विभाग ने लोगों से की ये अपील
Ranchi Elephant Attack: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी रांची के इटकी प्रखंड में हाथी ने 5 लोगों को कुचल दिया. इनमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 1 बुरी तरह जख्मी हो गया.
Ranchi News: हाथी को पशुओं में सबसे शांत पशु में गिना जाता है पर झारखंड में इसके उलट तस्वीरें सामने आ रही है. वहां एक झुंड से हाथी ने कोहराम मचा दिया है. हालात इतने नाज़ुक हो गए कि प्रशासन को इलाके में धारा 144 तक लगानी पढ़ गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 दिनों में झारखंड के 5 जिलों में हाथी ने 16 लोगों को कुचलकर मार डाला है. इनमें हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, लोहरदगा और रांची (Ranchi) जिला शामिल है. लोगों में डर का महौल है.
राजधानी में गजराज का आतंक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी रांची के इटकी प्रखंड में हाथी ने 5 लोगों को कुचल दिया. इनमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 1 बुरी तरह जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी एतवा उरांव का रिम्स अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की खबर पाते ही पुलिस और वन विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंच गई है. भारी संख्या में ग्रामीण लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे.
वन विभाग की अपील
ध्यान देने वाली बात है कि प्रशासन को झुंड से बिछड़कर एक हाथी के रांची के इटकी इलाके में घूमने की जानकारी पहले से ही थी. इसी कारण, संभावित खतरे को भांपते हुए रांची (सदर) एसडीओ ने इटकी में अगले आदेश तक धारा-144 लगा दी थी. इसके तहत एक स्थान पर 5 से अधिक लोगों के जुटने पर रोक लगा दी जाती है. लोगों को घरों से बाहर अथवा सुनसान इलाकों में जाने से मना भी किया गया था. इसी बीच यह दर्दनाक घटना घट गई. वन विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि वे हाथी के आसपास ना जाएं. उसे भगाने या खदेड़ने का प्रयास ना करें. इससे हाथी और ज्यादा उग्र होकर नुकसान पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें -