Tourist Places in Ranchi: झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में घूमने वाली जगहों (Best Places to Visit in Ranchi) की कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक कई पर्यटन स्थल हैं. यहां की पतरातू घाटी को मनाली भी कहा जाता है. बता दें कि पतरातु घाटी रांची रेलवे स्टेशन से 35 किमी की दूरी पर है. इसकी औसत ऊंचाई 405 मीटर तक है. सोशल मीडिया पर इस जगह की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होती रहती हैं. 


पतरातू जाने के लिए घुमावदार सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है. यहा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह खूबसूरत सफर 13 किलोमीटर लंबा है. यहां सैलानी अक्सर आया करते हैं और इस जगह पर समय गुजारते हैं. 




पतरातू आइलैंड है बेहद खूबसूरत


पतरातू घाटी के पास ही पतरातू आइलैंड भी पड़ता है. यहां पर्यटन विभाग के द्वारा बोट हाउसिंग भी शुरू की जाएगी. यहां का सूर्यास्त देखते ही बनता है. सूर्यास्त देखने के लिए मार्ग पर मचान एवं कुंज बनाए गए हैं.


पर्यटकों को पसंद आता है रांची-पुरुलिया हाईवे


पर्यटकों को रांची-पुरुलिया हाईवे भी काफी पसंद आने वाला है. खास बात यह है कि यह जगह जंगलों से होकर गुजरती है. पहाड़ों को काटकर सड़क बनाया गया है. लोग इस सफर का खूब आनंद लेते हैं. रांची से इस फॉल की दूरी 45 किलोमीटर है. इसके ऊपर भगवान बुद्ध का एक मंदिर भी बना है. रांची शहर से 12 किलोमीटर दूर हटिया डैम जाने वाली सड़क भी बेहद खूबसूरत है. यहां पर्यटक दोगुनी उत्साह के साथ आते हैं. 


सिकिदिरी घाटी जाने वाली सड़क भी है खास


रांची शहर से सिकिदिरी घाटी जाने वाली सड़क भी खूबसूरत है. इस सड़क पर सफर कर आपको मुंबई-खंडाला-पुणे हाईवे की याद आ जाएगी. इस मार्ग पर चारों ओर हरियाली, दोनों ओर खूबसूरत घाटी है. जैसे ही इस सड़क पर आप सफर शुरू करेंगे आगे जाने के लिए उत्साहित होते जाएंगे. हाल के दिनों में इस क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से और विकसित करने के लिए कई काम कराए गए हैं. कुछ विकास कार्य अभी जारी हैं.


ये भी पढ़ें-


Patna Road Trip: त्योहारों की छुट्टियों में प्लान करना चाहते हैं रोड ट्रिप, ये हैं पटना के आसपास के 5 बेस्ट ऑप्शन