Pooja Singhal Money Laundering Case: पूजा सिंघल का जन्म देहरादून में हुआ था. पूजा साल 2000 के बैच की आईएएस ऑफीसर हैं. महज 21 बरस की उम्र में ही पूजा ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर धमाल मचा दिया था. पूजा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. बता दें कि IAS पूजा सिंघल और अभिषेक झा पहली बार फेसबुक पर मिले थे. फेसबुक के जरिए दोनों में दोस्ती हो गई. जिसके बाद दोनों के बीच के रिश्ते मजबूत होते चले गए. फेसबुक पर दोस्ती के दौरान अभिषेक  ऑस्ट्रेलिया में थे. वह एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. अभिषेक अपनी पढ़ाई के बाद भारत आए. अभिषेक और पूजा की मुलाकात जिम में होती रहती थी. दोनों एक ही जिम में एक्सरसाइज करते थे. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती चली गई और इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि पूजा सिंघल की अभिषेक झा से दूसरी शादी है. इससे पहले पूजा आईएएस अधिकारी राहुल पुरवान की पत्नी थीं. शादी के तीन साल में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. जिसके बाद दोनों में तलाक हो गया था. 


पूजा सिंघल का विवादों से पुराना नाता है. कई घोटालों में उनका नाम आया है. झारखंड सरकार की खनन सचिव पूजा सिंघल मनरेगा घोटालों में 9 महीने से अधिक जेल में बंद रही थी. वह एक बुरे दौर से गुजर रही हैं. फिलहाल पूजा सिंघल को अंतरिम जमानत मिली है. कुछ दिन पहले ही मनरेगा और माइनिंग घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल  को अंतरिम जमानत मिली थी. अंतरिम जमानत मिलने के बाद पूजा सिंघल ने ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अंतरिम जमानत मिलने के बाद 4 जनवरी को पूजा सिंघल तकरीबन 8 महीने बाद जेल से बाहर आई थीं. बेटी के इलाज के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट से एक माह के लिए सशर्त जमानत प्रदान की गई थी. इस दौरान पूजा सिंघल को झारखंड से बाहर रहने का निर्देश दिया गया था.  


फिल्मी है आईएएस पूजा सिंघल और अभिषेक झा की मोहब्बत
आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा की मोहब्बत एकदम फिल्मी है. दोनों की मुलाकात पहली बार फेसबुक पर हुई थी. दोनों फेसबुक पर फ्रेंड बने थे. इसके दोनों में दोस्ती हो गई थी. यह रिश्ता धिरे-धिरे मजबूत होते चला गया. उस दौरान अभिषेक ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद अभिषेक भारत आ गए. इसके बाद दोनों एक ही जिम में वर्कआउट करने लगे. इसके बाद दोनों में धिरे-धिरे प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि यह पूजा सिंघल की दूसरी शादी है. पूजा सिंघल की पहली शादी झारखंड के आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार से हुई थी. दोनों के बीच यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और तीन साल में ही तलाक हो गई. 


पति से तकरार के बीच पूजा-अभिषेक की प्रेम कहानी
जानकारी के मुताबिक, पूजा सिंघल और राहुल पुरवा के बीच काफी अनबन और तकरार चल रही थी. इधर पूजा और अभिषेक के बीच दोस्ती काफी गहरी हो गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक हर दिन पूजा के लिए फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंच जाते थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक ने पूजा के लिए करीब 365 दिन तक लगातार फूलों का बुके दिया. पूजा और अभिषेक दोनों एक ही जिम में वर्कआउट करते थे. तब पूजा सिंघल पलामु की डीसी थी. जानकारी के मुताबिक अभिषेक पलामू डीसी के ऑफिस में भी फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंच जाते थे. बता दें कि उस समय पूजा और राहुल के बीच काफी तकरार चल रहा था लेकिन दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ था. इस बीच पूजा  और अभिषेक एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे. दोनों प्यार में पड़ गए थे. पति से तकरार के बीच पूजा और अभिषेक की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी. पति से तलाक के बाद पूजा और अभिषेक ने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा.  


ये भी पढ़ें: Patna Varanasi Ro-Ro Vessel: रो-रो वेसेल से जाएं पटना से वाराणसी, 300 लोग कर सकेंगे यात्रा, जानें कब से होगा शुरू