Murder in Ludhiana: लुधियाना में हत्या (Murder) की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सोमवार को लुधियाना पुलिस (Police) ने एक महिला और उसके बेटे को रसोई के चाकू से अपने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला और उसके बेटे ने मिलकर युवक पर 15 बार चाकू से वार किया था. शुरूआत में दोनों आरोपी द्वारा इस मर्डर को दुर्घटना बताने की कोशिश की गई. पर मेडिकल जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले जिसके बाद मां और बेटे पर यह अपराध सिद्ध हुआ.


पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए लुधियाना पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक महिला और उसके बेटे को रसोई के चाकू से चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने मिलकर मृतक कुलविंदर पर चाकू से 15 वार किए थे. इस घटना में मक्कड़ कॉलोनी निवासी कुलविंदर सिंह (49) की रविवार देर रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. कुलविंदर पर कथित तौर पर चाकू से हमला करने के बाद उसकी पत्नी और बेटे ने उसे अस्पताल पहुंचाया था.


मर्डर को दुर्घटना बनाने की हुई कोशिश
पुलिस को दिए अपने बयान में, कुलविंदर की पत्नी सतनाम कौर ने कहा था कि उसका पति शराबी था और नशे की हालत में 'गिरने' के बाद उसने खुद को घायल कर लिया था. पर शव के परीक्षण में पता चाला कि मृतक के शरीर पर कम से कम 15 बार चाकू से वार किया गया है. इसपर पुलिस ने सतनाम और उसके बेटे करण (20) से पूछताछ की, जिसने तब कबूल किया कि उसने शराब खरीदने के लिए पैसे की मांग के लिए उस पर चाकू से हमला किया था.


पुलिस ने शुरुआत में पत्नी के बयान पर इसे प्राकृतिक मौत का मामला मानकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की कार्यवाही दर्ज की थी. हालांकि सोमवार को मृतक के भाई दयाल सिंह के बयान पर पत्नी व बेटे के खिलाफ हत्या का प्राथमिकी दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें:


Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, पेड़ों की कटाई के लिए घूस लेने का है आरोप


Punjab News: जेल से अस्पताल लाए गए नवजोत सिंह सिद्धू,इस दिक्कत की वजह से चंडीगढ़ पीजीआई में हुए भर्ती