Pics : एक करोड़ से भी ज्यादा रकम के साथ शिवसेना नेता हिरासत में, राजनीति भी गरमाई
पालघर जिले के शिवसेना अध्यक्ष शिरीष चव्हाण के मुताबिक पालिका चुनाव मे धनंजय ने करीब 11 करोड़ की प्रापर्टी घोषित की थी. अगर गुनाह साबित हुआ तो शिवसेना कारवाई करेगी. इस मामले को लेकर राजनीतिक गहमा-गहमी भी बढ़ गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो रही हैं और शिवसेना नेता के अलग-अलग ठिकानों पर गहन जांच हो रही है...आगे जानिए...
पुलिस का कहना है कि अभी इसकी जांच चल रही है कि आखिर दोनों इतना पैसा लेकर कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे...आगे जानिए...
चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से करीब 47 लाख रुपए दो-दो हजार के नए नोट में थे. जबकि बाकी 1000 और 500 की नोटें थीं...आगे जानिए...
उसके साथ ही बैठा हुआ था होटल व्यापारी सुदर्शन. और उनके पास से मिली थी बहुत ही बड़ी रकम. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस अपने साथ चली गई औऱ जब जांच की गई तो पूरी रकम एक करोड़ 11 रुपए थी...आगे जानिए...
दोनों की पहचान जब जाहिर हुई तो अफरातफरी मच गई. क्योंकि, उनमें से एक था शिवसेना का नगर सेवक धनंजय गावड़े...आगे जानिए...
नाके पर पुलिस की टीम लगी हुई थी. जांच चल रही थी और एक-एक वाहन की जांच चल रही थी. इसीबीच अचानक एक कार के बाहर हंगामा मच गया. पुलिस वालों ने उस कार के घेर लिया और पता चला कि उसमें दो लोग काफी ज्यादा पैसा लेकर जा रहे थे...आगे जानिए...
नोटबंदी के बाद पुराने नोटों के पूरी तरह से बंद होने/बदलने की अंतिम तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, कालाधन वालों को बेचैनी बढ़ रही है. जगह-जगह पैसे मिल रहे हैं और पुलिस भी गहन जांच में लगी है. इसी दौरान मुंबई में एक नाके पर शिवसेना नेता के पास से बरामद हुई है चौंकाने वाली रकम...आगे जानिए...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -