एक्सप्लोरर
Pics : दिल्ली में नए साल पर लगा 'दाग', न्यू ईयर पार्टी में हुआ मर्डर
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/03092020/del-pub-marpeet-vo-3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![नए साल की इस खूनी पार्टी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तहकीकात कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे. अपने इकलौते बेटे को खो चुके इस परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ये लोग बार-बार पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं-लेकिन कोई इनकी फरियाद सुनने वाला नहीं है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/03093142/del-new-year-31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नए साल की इस खूनी पार्टी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तहकीकात कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे. अपने इकलौते बेटे को खो चुके इस परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ये लोग बार-बार पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं-लेकिन कोई इनकी फरियाद सुनने वाला नहीं है.
2/8
![घरवालों का आरोप है कि इनका बेटा नशे में ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता. इनका सवाल है कि अगर वो खुद को बीयर की बोतल से घायल कर रहा था तो उसे किसी ने बचाने की कोशिश क्यों नहीं की ? पब के सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों से पूरी घटना का सच सामने आ सकता था, लेकिन हैरत की बात ये है कि पब के CCTV कैमरे 28 तारीख से ही खराब पड़े हैं...आगे जानिए...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/03093040/del-pub-marpeet-vo-21.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घरवालों का आरोप है कि इनका बेटा नशे में ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता. इनका सवाल है कि अगर वो खुद को बीयर की बोतल से घायल कर रहा था तो उसे किसी ने बचाने की कोशिश क्यों नहीं की ? पब के सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों से पूरी घटना का सच सामने आ सकता था, लेकिन हैरत की बात ये है कि पब के CCTV कैमरे 28 तारीख से ही खराब पड़े हैं...आगे जानिए...
3/8
![बीच सड़क पर हंगामा, अफरातफरी और खून से लथपथ एक नौजवान. ये तस्वीरें दिल्ली के हौजखास इलाके की हैं, जहां नए साल की शुरुआत से पहले एक नौजवान की जिंदगी खत्म हो गई...आगे जानिए...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/03093026/del-new-year-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीच सड़क पर हंगामा, अफरातफरी और खून से लथपथ एक नौजवान. ये तस्वीरें दिल्ली के हौजखास इलाके की हैं, जहां नए साल की शुरुआत से पहले एक नौजवान की जिंदगी खत्म हो गई...आगे जानिए...
4/8
![पुलिस की इस कहानी पर दीपक का परिवार ऐतबार करने को तैयार नहीं है. परिवार वाले पुलिस की कार्रवाई के साथ-साथ नीयत पर भी सवाल उठा रहे हैं. इन लोगों का इल्जाम है कि दीपक के साथ रात को वारदात हुई थी, लेकिन पुलिस ने इन्हें इस बारे में इत्तिला दी सुबह करीब 10 बजे...आगे जानिए...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/03093025/del-new-year-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुलिस की इस कहानी पर दीपक का परिवार ऐतबार करने को तैयार नहीं है. परिवार वाले पुलिस की कार्रवाई के साथ-साथ नीयत पर भी सवाल उठा रहे हैं. इन लोगों का इल्जाम है कि दीपक के साथ रात को वारदात हुई थी, लेकिन पुलिस ने इन्हें इस बारे में इत्तिला दी सुबह करीब 10 बजे...आगे जानिए...
5/8
![इस दौरान उसका काफी खून बह चुका था, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. अगर दीपक को सही वक्त पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. वहीं, इस मामले में पुलिस का कुछ और ही कहना है. पुलिस के मुताबिक दीपक के साथ किसी बाउंसर ने मारपीट नहीं की बल्कि उसने नशे की हालत में खुद ही अपने सिर पर बोतल मारी थी...आगे जानिए...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/03093023/del-new-year-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान उसका काफी खून बह चुका था, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. अगर दीपक को सही वक्त पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. वहीं, इस मामले में पुलिस का कुछ और ही कहना है. पुलिस के मुताबिक दीपक के साथ किसी बाउंसर ने मारपीट नहीं की बल्कि उसने नशे की हालत में खुद ही अपने सिर पर बोतल मारी थी...आगे जानिए...
6/8
![दीपक के दोस्तों की मानें, तो पब में मौजूद एक बाउंसर ने पहले दीपक को पीटा-और फिर उसके सिर पर बीयर की बोतल दे मारी. बीच-बचाव करने पर बाउंसरों ने दीपक के दोस्तों को भी नहीं बख्शा. परिवारवालों का आरोप है कि बुरी तरह जख्मी दीपक काफी देर तक पब के बाहर भटकता रहा...आगे जानिए...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/03092119/del-pub-marpeet-vo-31.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपक के दोस्तों की मानें, तो पब में मौजूद एक बाउंसर ने पहले दीपक को पीटा-और फिर उसके सिर पर बीयर की बोतल दे मारी. बीच-बचाव करने पर बाउंसरों ने दीपक के दोस्तों को भी नहीं बख्शा. परिवारवालों का आरोप है कि बुरी तरह जख्मी दीपक काफी देर तक पब के बाहर भटकता रहा...आगे जानिए...
7/8
![दीपक के दोस्तों और परिवारवालों का आरोप है कि पब के बाउंसरों ने पीट-पीटकर दीपक को लहूलुहान कर दिया. बात सिर्फ इतनी सी थी कि न्यू ईयर पार्टी में डांस कर रहे दीपक ने डीजे से एक पंजाबी गाने की फरमाइश की थी. इसी दौरान पब के अंदर काफी शोर शराबा और हंगामा मच गया...आगे जानिए...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/03092117/del-pub-marpeet-vo-2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपक के दोस्तों और परिवारवालों का आरोप है कि पब के बाउंसरों ने पीट-पीटकर दीपक को लहूलुहान कर दिया. बात सिर्फ इतनी सी थी कि न्यू ईयर पार्टी में डांस कर रहे दीपक ने डीजे से एक पंजाबी गाने की फरमाइश की थी. इसी दौरान पब के अंदर काफी शोर शराबा और हंगामा मच गया...आगे जानिए...
8/8
![हौजखास के एक पब में चल रही न्यू ईयर पार्टी में बहा एक नौजवान का खून. खून से लथपथ इस नौजवान का नाम दीपक टंडन है. 22 साल का दीपक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपने दोस्तों के साथ लुधियाना से दिल्ली आया था...आगे जानिए...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/03092116/del-pub-marpeet-vo-1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हौजखास के एक पब में चल रही न्यू ईयर पार्टी में बहा एक नौजवान का खून. खून से लथपथ इस नौजवान का नाम दीपक टंडन है. 22 साल का दीपक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपने दोस्तों के साथ लुधियाना से दिल्ली आया था...आगे जानिए...
Published at : 03 Jan 2017 09:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion