पहले मारी टक्कर, नीचे आई बच्ची को 100 मीटर तक घसीटती रही गाड़ी
पुलिस ने इस मामले में धारा 279 और 337 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. ऐसा तब है जब आरोपी की शिनाख्त हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहादसे के बाद बच्ची को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं. बच्ची अभी भी गाड़ियों को देख कर और तेज आवाजों से डर जाती है. आशिका को सुनने में भी दिक्कत हो रही है.
हादसे को देखते ही लोग गाड़ी के पीछे दौडने लगे और फिर ड्राइवर ने ब्रेक लगाए. लोग घायल बच्ची को लेकर अस्पताल की ओर दौड़ पड़े. बच्ची की जान तो बच गई है लेकिन उसका इलाज अभी भी चल रहा है.
मामला दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का है. ढाई साल की आशिका को मारुति इको कार चला रहे ड्राइवर ने टक्कर मार दी. बच्ची कार के नीचे आ गई लेकिन ड्राइवर को मालूम ही नहीं चला और वह गाड़ी चलाता रहा.
दिल्ली से सामने आया है एक दिल दहला देने वाला मामला. एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज जिसे देख कर दिल कांप जाएंगा. एक कार ने पहले तो बच्ची को टक्कर मारी और फिर से 100 मीटर तक घसीटती रही. मामला 19 अक्टूबर का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -