Pics : शहर-शहर काले कुबेरों में खलबली, कभी गंगा में ब्लैकमनी तो कभी गटर में !
लेकिन, जब इतने से भी मामला सेट नहीं हुआ तो धन कुबेरों को पानी में बहाना पड़ा काली कमाई का खजाना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोटबंदी के बाद काली कमाई को ठिकाने लगाने के कई दिलचस्प किस्से सामने आए. कहीं जुगाड़ से काले धन को बैंक में जमा करा लिया तो कहीं पर पैसों को दान-दक्षिणा में बांट दिया...आगे जानिए...
उधर, नहर के किनारे तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. लोग अपना काम-धाम छोड़कर गंदे पानी से निकलने वाले नोटों को देखने के लिए जुटे थे...आगे जानिए...
कीचड़ और गंदगी की परवाह किये बगैर इन लोगों ने बाकायदा नोटों का सर्च ऑपरेशन ही शुरू कर दिया...आगे जानिए...
अब जिसे भी मौका मिल रहा था वो इस पाप की कमाई पर हाथ साफ कर रहा था...आगे जानिए...
नोटों की तलाश में लोग गंदे पानी में उतर गए. बताने की जरूरत नहीं है कि इस गंदे और बदबूदार पानी में किसी कालेधन के कुबेर ने अपने पाप की कमाई को ठिकाने लगाया था...आगे जानिए...
बैन हो चुके 500 रुपए के पुराने नोटों का बैग. और फिर तो देखते ही देखते वहां मानो लूट सी मच गई...आगे जानिए...
तस्वीरें कोलकाता से सटे 24 परगना की हैं. वहां ये लोग आए तो थे मछलियां पकड़ने के लिए लेकिन मछलियों की बजाय इनके जाल में फंस गया नोटों से भरा एक बैग...आगे जानिए...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -