हिंदी न्यूज़अपराधएमपी: मंत्री रामपाल के बेटे पर आरोप- शादी कर अपनाया नहीं, लड़की ने की खुदकुशी
एमपी: मंत्री रामपाल के बेटे पर आरोप- शादी कर अपनाया नहीं, लड़की ने की खुदकुशी
By : एबीपी न्यूज़ | Updated at : 20 Mar 2018 11:00 AM (IST)
1/5
अब इस मामले पर राजनीति भी शुरु हो गई है. कांग्रेस ने रामपाल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता के.के.मिश्रा ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि मंत्री पुत्र को बचाने के लिए पूरी सरकार लगी हुई है. यही कारण है कि अब शिवराज सिंह सरकार की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है.
2/5
घटना के बाद से गिरिजेश का कोई पता नहीं है और उनके पिता रामपाल सिंह शादी की बातों को बेबुनियाद बता रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पहले पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार से इंकार कर रहा था लेकिन पुलिस के समझाने पर उन्होंने प्रीति का अंतिम संस्कार किया.
3/5
मृतका के पिता चंदन सिंह ने बताया कि गिरिजेश और उनकी बेटी के बीच प्रेम संबंध थे और एक साल पहले दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. गिरिजेश लगातार प्रीति को यह भरोसा देता रहा कि वह उसे समाज के सामने अपना लेगा और घर ले जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
4/5
दरअसल मंत्री के बेटे गिरिजेश पर आरोप है कि उसने एक लड़की के साथ शादी की लेकिन उसे समाज में अपनाया नहीं. अब गिरिजेश, पिता के रसूख के चलते कहीं और शादी कर रहा था. यह खबर जब पहली पत्नी को मिली तो उसने आत्महत्या कर ली. अब लड़की के परिवार वाले गिरिजेश पर आरोप लगा रहे हैं.
5/5
मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रामपाल सिंह परेशानी में आ गए हैं. उनके बेटे पर एक बेहद गंभीर आरोप लगा है जिसके कारण इलाके भर में चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और विपक्षी पार्टी यानि कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की तैयारी में जुटी है.