अगर इनको कहीं देखा है तो तुरंत बताईए पुलिस को, ये हैं यूपी के 'मोस्ट वांटेड'
मनु गुर्जर मेरठ में सक्रिय है. उसपर 50 हजार का इनाम है. जबकि इस लिस्ट में बलराज और बाहुली कोल भी शामिल हैं....आगे जानिए....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमथुरा के शहून पर 50-50 हजार का इनाम है. जबकि गौतमबुद्द नगर के कुलवीर और चित्रकूट के राम गोपाल उर्फ गोपा पर एक-एक लाख का इनाम है...आगे जानिए....
अंबेडकर नगर के सौद अहमद सिद्दकी, मथुरा के देवेंद्र और मुजफ्फरनगर के जुनैद पर भी पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम रखा हुआ है....आगे जानिए....
सीबीआई ने गाजीपुर के ही अतरुरहमान उर्फ सिकंदर पर भी दो लाख का इनाम रखा हुआ है. यूपी पुलिस के मोस्ट वांटेड में इसके साथ बहारुद्दीन और रिंकू सिंह का नाम शामिल है. बाकी दोनों पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है...आगे जानिए...
पूर्वांचल के गाजीपुर से शहाबुद्दीन उर्फ कयामुद्दीन पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया है. सीबीआई ने यह इनाम रखा है. इसके अलावा वाराणसी के मनीष सिंह और लखीमपुर खेरी के बग्गा सिंह पर भी 50-50 हजार का इनाम है...आगे जानिए....
मुजफ्फरनगर के संजीव नाला, सहारनपुर के सुधीर सिंह और आगरा के रामनरेश ठाकुर पर भी 50-50 हजार का इनाम पुलिस ने रखा है...आगे जानिए....
कई अपराधों के बावजूद यूपी पुलिस विश्वास नेपाली, सुनील यादव और आजिम अहमद को नहीं पकड़ पाई है. इन तीनों पर 50-50 हजार का इनाम है...आगे जानिए....
कौशल चौबे का नाम पूर्वांचल के खूंखार अपराधियों में शामिल है. कौशल पर पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम रखा है. इसके अलावा विनोद और सलीम पर 50-50 हजार का इनाम है...आगे जानिए....
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता की कमान संभालने के बाद से ही सबसे ज्यादा जोर कानून व्यवस्था पर ही दिया है. चाहें वह एंटी रोमियो दल बनाने की बात हो या फिर थानों पर औचक मारे गए छापे. लेकिन, यूपी में न अपराध कम है और न ही अपराधी. ऐसे में पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती है कि यूपी को 'मोस्ट वांटेड' अपराधी सलाखों के पीछे आएं. आज हम आपको बताएंगे कौन हैं यूपी के सबसे बड़े अपराधी....आगे जानिए....
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -