भारत पर पाकिस्तान का 'सुसाइड अटैक', मिला करारा जवाब भी !
दहशतगर्दों ने बीएसएफ पोस्ट पर फायरिंग की, तो भारतीय जवानों की तरफ से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया. दोनों ओर करीब चार घंटे तक गोलीबारी होती रही. इस मुठभेड़ में बीएसएफ एक जवान घायल हो गया. जबकि, सतर्क जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर करके उनके नापाक मंसूबे विफल कर दिए. (संवाददाता, अजय बाचलू की रिपोर्ट)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइधर सरहद पार से आए आतंकी पूरे जम्मू में तबाही मचाना चाहते थे. लेकिन, बीएसएफ ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने के लिए आतंकियों ने चमलियाल के नजदीक तारबंदी को काट दिया था. उसके बाद उसके निशाने पर थी जम्मू के सांबा के रामगढ़ में छन्नी फतवाल पोस्ट...आगे जानिए...
पुलिस ने तमाम रास्तों पर नाकेबंदी कर दी. ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. साथ ही, इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि देश के अलग-अलग इलाकों से माता वैष्णों देवी की यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो. फायरिंग के लेकर एहतियातन सारे स्कूल बंद कर दिये गये हैं. पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज ने इस इलाके की घेरेबंदी कर दी है...आगे जानिए...
सेना के प्रवक्ता, कर्नल मनीष मेहता के अनुसार हथियारबंद चरमपंथियों ने मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे 166 मिडियम आर्टिलरी रेजीमेंट पर हमला कर दिया. आर्मी यूनिट पर हमले की खबर ने नगरोटा आर्मी कैंट के साथ-साथ आसपास के तमाम रिहायशी इलाकों में भी हड़कंप मचा दिया. तमाम जगहों पर चौकसी बढ़ा दी दी गई. श्रीनगर जाने वाले हाइवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया...आगे जानिए...
इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों के निशाने पर भारतीय सेना आ चुकी है. पाकिस्तान की आतंक फैक्ट्री ने अब 'मानव बम' भेजना शुरू कर दिया है. जम्मू में नगरोटा आर्मी यूनिट पर हमला किया गया है. इसके साथ ही सांबा में बीएसएफ पर हमला किया गया है...आगे जानिए...
एहतियात के तौर पर नगरोटा की तरफ जाने वाली तमाम सड़कों को सील कर दिया गया. सड़क के किनारे बनी दुकानों को खाली करवा लिया गया. अचानक हुए इस आतंकी हमले में भारतीय सेना के मेजर कुणाल गोस्वामी समेत भारत मां के तीन सपूत शहीद हो गए. साथ ही, भारतीय जवानों ने चार आतंकियों को भी ढेर कर दिया...आगे जानिए...
आर्मी यूनिट पर हमले के कुछ ही देर बाद नगरोटा आर्मी कैंप के आसपास का पूरा इलाका पुलिस और सुरक्षा बलों ने घेर लिया. जवानों ने अपनी पोजीशन संभाल ली. जमीन से लेकर आसमान तक हाई अलर्ट का एलान हो गया. आसमान में हेलिकॉप्टर मंडरा रहे थे. सड़कों पर सिक्योरिटी फोर्सेज की गाड़ियां दौड़ रही थीं...आगे जानिए...
ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर वो लोग ज्यादा से ज्यादा तबाही मचा सकें. लेकिन, चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामों की वजह से आतंकी 16 कोर हेडक्वॉर्टर तक नहीं पहुंच पाए. दहशतगर्दों ने हेडक्वॉर्टर के नजदीक ही आर्टिलरी रेजीमेंट पर गोलाबारी शुरू कर दी. वहां मौजूद भारतीय जवानों ने भी गोलियों का जवाब दिया. पूरा इलाका गोलियों और ग्रेनेड की आवाज से थर्रा उठा...आगे जानिए...
'मानव बम' बनकर आए हथियारबंद दहशतगर्दों ने नगरोटा में 166 मीडियम आर्टीलरी रेजीमेंट पर हुआ सुसाइड अटैक किया. चारों ओर घने जंगल से घिरे नगरोटा के आर्मी कैंप में 16वीं कोर बटालियन का हेडक्वार्टर है. पाकिस्तान के पालतू दहशतगर्दों ने उरी आर्मी कैंप की तरह नगरोटा आर्मी कैंप पर भी अलसुबह घात लगाकर धावा बोला था...आगे जानिए...
वहां हथियारों से लैस आतंकियों ने आर्मी यूनिट पर हमला बोल दिया. इस हमले से खबर मिलते ही मौके पर पहुंचा एबीपी न्यूज. हमले से जुड़ी पल-पल की खबर आप तक पहुंचाने के लिए फायरिंग के बीच एबीपी न्यूज की टीम डटी रही. सरहद पार से भेजे गए आतंकियों के आत्मघाती दस्ते ने एक बार फिर भारतीय सेना का निशाना बनाया...आगे जानिए...
दरअसल, पाकिस्तान ने भारत को दहलाने के लिए फिर साजिश रची है. आर्मी को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान ने सरहद पार से फिर 'सुसाइड बम' भेजे हैं. सुसाइड बम के हमलों से जम्मू-कश्मीर फिर थर्रा गया है. इस बार टारगेट था जम्मू के नजदीक नगरोटा आर्मी कैंट...आगे जानिए...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -