Pics : नोटबंदी के बाद 'जहरीली' साजिश, 'जहर' की चंद बूंदों की कीमत लाखों में !
आपकी नजरों के सामने हैं दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांप. किंग कोबरा-और रसेल वाइपर. इन सांपों का काटा हुआ, पानी तक नहीं मांगता है...ये जहरीले नाग जिसे डस लें उसका एक ही अंजाम होता है मौत...लेकिन, इस सांपों के जरिए कुछ जालसाज देख रहे हैं 'धनकुबेर' बनने का सपना...आगे जानिए...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुणे पुलिस को शक है कि इस इलाके में जहर के सौदागरों का कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है. रंजीत खड़गे और धनंजय बेलकुते से पूछताछ करके पुलिस इनके बाकी साथियों तक पहंचने की कोशिश में है. तस्करों से बरामद किए गए सभी सांपों को पुलिस ने वन विभाग की मदद से जंगल में छुड़वा दिया है.
जी हां, सिर्फ 25 ग्राम जहर की कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपए. यानी एक ग्राम जहर की कीमत हुई-करीब एक लाख रुपए. जाहिर है कि किंग कोबरा और रसेल वाइपर सांप जितने जहरीले होते हैं, ये उतने ही बेशकीमती हैं. इन सांपों का जहर जितना खतरनाक होता है, उतनी ही महंगी लगती है इनके जहर की बोली...आगे जानिए...
इन सांपों को देश के अलग-अलग इलाकों के जंगलों से पकड़कर पुणे लाया गया था. यहां उनका जहर निकाला जा रहा था, ताकि उसे बेचकर मुंहमांगे दाम वसूले जा सकें. पुलिस ने जहर के सौदागरों से करीब 25 ग्राम जहर बरामद किया है. इसकी कीमत बताई जा रही है-करीब 25 से 30 लाख रुपए...आगे जानिए...
किंग कोबरा का जहर इंसान को पहले अंधा बनाता है और फिर वो तड़प-तड़पकर दम तोड़ देता. लेकिन, इस वक्त ये खतरनाक सांप कुछ शातिर दिमाग इंसानों की कैद में हैं. सांपों के सौदागर इनके जहर की बोली लगाकर मोटी कमाई करने की फिराक में थे...आगे जानिए...
जहर के सौदागरों से छुड़ाए गए सांपों में 30 से ज्यादा किंग कोबरा हैं और 40 से ज्यादा रसेल वाइपर शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि किंग कोबरा और रसेल वाइपर की गिनती दुर्लभ प्रजाति के सांपों में होती है...आगे जानिए...
उन लोगों ने थोड़े वक्त में ज्यादा दौलत कमाने के लिए एक बेहद खतरनाक साजिश रची थी. वो लोग जहर का सौदा करके रातों-रात करोड़पति बनना चाहते थे. महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जहर के दो सौदागर. रंजीत खड़गे और धनंजय बेलकुते....आगे जानिए...
पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पुणे के चाकण इलाके में एक आलीशान फ्लैट को सांपों का कैदखाना बना रखा था. पुलिस और वन विभाग की टीमों ने जब फ्लैट पर छापा मारा, तो वहां लकड़ी के बक्सों, बोरियों और प्लास्टिक के ड्रम में छुपाए गए थे करीब 150 जहरीले सांप...आगे जानिए...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -