पिस्टल फेंक कर पुलिस से बोला बदमाश- मुझे गोली मत मारना, मैं सरेंडर करता हूं
इस दौरान पुलिस ने बदमाश को सकुशल पकडने के लिए 4 स्टैन ग्रेनेड छोडे. सवा घंटे बाद एसपी की चेतावनी के बाद बदमाश ने नलकूप का कुंडा खोलकर अपने हथियार फेंक दिए और ऊपर हाथ करके पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस को आता देख नलकूप में मौजूद बदमाश ने गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. मुठभेड की कमान खुद एसपी डॉ. अजयपाल संभाले हुए थे. पुलिस बार-बार बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दे रही थी, लेकिन वह फायरिंग कर रहा था.
चश्मदीदों के मुताबिक उसने पुलिस से गोली ना मारने की गुहार लगाई थी. पुलिस ने उससे सरेंडर करने को कहा. इसी के बाद वह बार निकला.
आरोपी पर शामली से 20 हजार और हरियाणा से 5 हजार रूपये का इनाम घोषित था. मुठभेड के दौरान दोनों ओर से लगभग 30 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
बदमाश की पहचान रूस्तम के रूप में हुई. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक देशी मस्कट बंदूक 315 बोर व एक अंग्रेजी पिस्टल 32 बोर सहित कारतूस बरामद किए. एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि पकडा गया रूस्तम कोतवाली कैराना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिस पर हत्या लूट, डकैटी, गैंगस्टर जैसे लगभग दो दर्जन संगीन अपराध दर्ज हैं.
शामली पुलिस ने मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश नलकूप में छुप कर बैठ गया था और पुलिस पर फायरिंग कर रहा था. बाद में उसने अपनी पिस्टल फेंक दी और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल बरामद किया है. इसके ऊपर लूट, हत्या, डकैती, जैसे दो दर्जन मुकदमे दर्ज बताए गए हैं.
गुरूवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि मलकपुर-गंदराऊ रोड पर स्थित जंगल में बने नलकूप में बदमाश छिपा हुआ है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा, क्राइम ब्रांच, कैराना, कांधला, आदर्शमंडी, शामली, झिंझाना थानों की भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी शुरू कर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -