Pics : नोटो की ऐसी बारिश देख कर दंग रह जाएंगे, वह भी भजन के कार्य़क्रम में
आयोजक कुछ भी कहें लेकिन, इस तरह की घटनाएं सवाल तो उठाती ही हैं. अब देखते हैं कि इस मामले में कोई जांच होती है या नहीं. फिलहाल एजेंसियां इस मामले में सतर्क हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस घटना के बाद आयोजकों पर सवाल उठने लगे हैं. लेकिन, उनका कहना है कि यह पैसा लुटाया नहीं जा रहा था बल्कि जुटाया जा रहा था...आगे जानिए...
बताया जा रहा है कि पैसे लुटाने वालों ने करीब 10 लाख रुपए वहां बारिश कर उड़ा दिए. यह वीडियो भी काफी वायरल हो गया है...आगे जानिए...
जिन नोटों के लिए वे कई हफ्तों से परेशान हैं उनके बरसते देख वहां मौजूद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं...आगे जानिए...
कलाकार साईं राम दवे और फरीदा मीर ने वहां तान छेड़ी थी. माहौल भक्तिमय था लेकिन अचानक लोग चौंक पड़े...आगे जानिए...
गुजरात के अमरेली में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वह भी एक गोशाला में. कार्यक्रम में भजन चल रहा था...आगे जानिए...
एक तरफ जहां लोग पैसे के लिए घंटों कतारों में लग रहे हैं वहीं यहां नोट पानी की तरह बरसाए जा रहे थे...आगे जानिए...
सुर भजन के थे लेकिन बरस रहे थे नोट. जी हां ! बिल्कुल नए वाले 2000 और 500 के नोट. वह भी इतने बरसे कि सुनकर दंग रह जाएंगे आप...आगे जानिए...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -