महिला कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, जान कर आप भी करेंगे 'सलाम'
नोटबंदी के बाद हर कोई परेशान है. लोग लाइन में खड़ें हैं. हर किसी को पैसे की जरूरत है. लिहाजा बैंको के ऊपर भी काफी दवाब है. ऐसे में संभव है कि बैंक के कर्मचारी से कोई गलती हो जाए. लेकिन, इस अफरातफरी में सामने आई है ईमानदारी की मिसाल की एक ऐसी कहानी जिसकी हर कोई कर रहा है तारीफ...आगे जानिए...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैसे ही उन्हें ज्यादा पैसे मिलने की बात पता चली तो वो दूसरे दिन बैंक में पैसे वापस करने चली आईं...आगे जानिए...
सपना की ईमानदारी भरे इस कदम से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, सभी ये भी मान रहे है कि लोगों को इससे सीख लेने की जरूरत है.
बैंक वाले कुल कैश में चार हजार रुपए कम होने से परेशान थे. लेकिन, सपना जब पैसे वापस कराने आईं तो बैंक वालों ने राहत की सांस ली...आगे जानिए...
बैंक कर्मचारी सपना की ईमानदारी से बेहद प्रभावित हैं और वो उसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे...आगे जानिए...
तस्वीरों में दिख रही इस महिला का नाम है सपना शर्मा. पेशे से कांस्टेबल सपना की हर तरफ चर्चा हो रही है. हुआ यूं कि सपना मंगलवार को स्टेट बैंक की भोपाल शाखा में 20000 रूपए कैश लेने आई थी. लेकिन, कैशियर की गलती से बीस हजार के बजाय उनको चौबीस हजार रूपए मिल गए...आगे जानिए...
उस वक्त सपना ने नोटों की गड्डी की गिनती नहीं की और रूपए लेकर घर चली गई. लेकिन, जब घर पहुंचकर उन्होंने कैश को गिना तो उन्हें चार हजार रूपए ज्यादा मिलने की बात पता चली...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -