कोरोना महामारी के चलते एजुकेशनल इंस्टीट्यूट खास तौर से प्रभावित रहे हैं. दो साल में संस्थानों को अपनी स्थिति संभालने और नए कामों को सामने लाने के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी. लेकिन संस्थानों ने हार नहीं मानी ऐसा ही एक संस्थान आईआईटी बॉम्बे जल्द ही अपने टेक फेस्ट के 26वें एडिशन के साथ-साथ शो-स्टॉपर्स को लेकर आ रहा है. तकनीक के युग में आईआईटी बॉम्बे ने भी तकनीक के नए आयाम गढ़े हैं. इस टेक फेस्ट में इन नए चमत्कारों को आप देख पाएंगे. ये टेक फेस्ट 16 से 18 दिसंबर तक लगेगा.
आईआईटी बॉम्बे का तीन दिवसीय टेक फेस्ट आयोजित होने जा रहा है. जिसमें तकनीकी क्षेत्र के बहुत सारे गैजेस्ट के बारे में जान पाएंगे. चाहें फिर वो ड्रोन लाइट हो या 5जी लॉन्चिंग. तकनीकी से जुड़े बहुत सारे गैजेट्स हमारी जिंदगी में क्या महत्व रखते हैं उनकी क्या उपयोगिता ये इस टेक फेस्ट में आप देख सकते हैं. टेकफेस्ट के इस प्रोग्राम का रंगरंग फिनाले 18 दिसंबर को जिमखाना ग्राउंड, आईआईटी बॉम्बे में होगा.
ड्रोन लाइट शो
इस टेकफेस्ट में एक ड्रोन लाइट शो किया जाएगा. प्लानिंग हैं कि एक साथ सैकड़ो ड्रोन फेस्ट में मौजूद लोगों को दिखाई देंगे. जो अपने आप में मनोरम दृश्य होगा. आईआईटी बॉम्बे कैंपस में आयोजित इस टेक फेस्ट में ड्रोन शो के इतिहास में आकाश इतना सुंदर दिखाई देगा.
जियो 5जी लॉन्च
हाल ही में 5 जी की लॉन्चिंग भारत में हुई है. इसको लेकर लोगों में बहुत चर्चा है. जियो के इस 5जी सर्विस लॉन्च का नजारा इस टेक फेस्ट में देखा जा सकता है. जियो जनता के लिए अपना पहला 5 जी नेटवर्क लॉन्च करेगा. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही आईआईटी बॉम्बे पहला 5Gfied संस्थान और मुंबई जियो की 5G सर्विस का इस्तेमाल करने वाला पहला शहर बन जाएगा.
टेकफेस्ट ड्रोन रेसिंग
टेकफेस्ट का एक और आकर्षण रहेगा. वो है एफपीवी ड्रोन रेसिंग लीग जिसका सबसे बड़ा आयोजन देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है. नाइट ड्रोन रेसिंग सभी के मन को भा सकती है.
EDM नाईट
मैडिक्स अपनी मेजबानी में लोगों को आकर्षित करेगा. टेकफेस्ट में ईडीएम नाइट के हेडलाइनर के रूप में वो नजर आएगा. आपको जानकारी होगी कि प्रोफेसी, स्मेश द बीट व 𝗕𝗲𝗹𝗹𝗮 𝗖𝗶𝗮𝗼 जैसे रीमिक्स के प्रोड्यूसर हैं.
लेक्चर
टेकफेस्ट में इस वर्ष फिनलैंड की 11वीं राष्ट्रपति और पहली महिला राष्ट्रपति ताराजा हलोनें भी शिरकत करेंगी. हलोनें युवाओं को सम्बोधित भी करेंगी. इनके अलावा पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, गूगल मैप्स के सह-संस्थापक लार्स रासमुसेन, HEO, NASA के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर कैथरीन लाइडर्स और कई अन्य भी सम्बोधित करेंगे.
टेकफेस्ट प्रदर्शनी
इस टेकफेस्ट में प्रदर्शनी का आयोजन होगा. जिसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े जैसे- ब्रह्मोस, फॉर्मूला ई एम 8 इलेक्ट्रो जेन 2, Unitree GO1, स्पेसहॉपर ETH ज्यूरिख के अलावा बहुत से तकनीकी आइटम इस प्रदर्शनी में देखने मिलेंगे.
यह भी पढ़ें-
Cyber Attack: भारत में तेजी बढ़ रहा साइबर अपराध का खतरा, अब तक करोड़ों खातों में हो चुकी सेंधमारी