चांदनी चौक से अच्छा लहंगा मिलता है इस बाजार में, इंडियन-वेस्टर्न लहंगे की सारी लेटेस्ट डिजाइन यहां मिलेंगे
अपनी शादी में बॉलीवुड जैसा लुक पाने के लिए इस बाजार का जरूर रुख करें. आपको यकीनन अपनी पसंदीदा सेलेब्स जैसा लहंगे मिल जाएगा.
Wedding Shopping: शादी का सीजन चल रहा है और अगर आप अपने लिए लहंगा खरीदने की सोच रही हैं तो शाहपुर जाट की फैशन स्ट्रीट मार्केट आपके लिए बिल्कुल सही जगह है. यहां आपको चांदनी चौक से भी अच्छा लहंगे का कलेक्शन देखने को मिलेगा. चाहे आप ट्रेडिशनल लहंगा खरीदना चाहती हों या फिर मॉडर्न और डिजाइनर लहंगा, यहां सभी तरह के लहंगे मिल जाएंगे. शादी के खास मौके पर हर कोई खास दिखना चाहता है. अगर आप कोई अपनी पसंद के रंग का डिजाइनर लहंगा पहनना चाहती हैं तो शाहपुर जाट की फैशन स्ट्रीट मार्केट आपको आसानी से मिल जाएगा. यहां आप अपने हिसाब से लंहगे पर डिजाइन या कलर को चूज कर बनावा सकती है.
8000 से लंहगे की शुरूआत
इस बाजार में एक से एक खूबसूरत और शानदार डिजाइन के लहंगे मिलते हैं. जो भी आपकी पसंद का रंग हो, चाहे वो मशहूर डिजाइनर्स की लेटेस्ट कलेक्शन से हो या फिर ट्रेडिशनल डिजाइन का हो, यहां सभी तरह के लहंगे आपको देखने के लिए मिलेंगे. आप अपनी पसंद का सबसे खूबसूरत रंग और डिजाइन का लहंगा इस बाज़ार से चुन सकते हैं. यहां आपको 8000 रुपए से लेकर एक लाखों रुपए तक के लहंगे मिल जाएंगे.
यहां से खरीदें अपनी पसंद का लहंगा
यहां आपको बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा पहने जाने वाले डिजाइनर लहंगों और ज्वेलरी की कॉपी मिल जाएंगी. चाहे आप किसी फिल्मी शादी गाने में देखा हुआ लहंगा पहनना चाहती हों या फिर किसी सेलेब के रेड कार्पेट लुक की ज्वेलरी, यहां सब कुछ मिल जाएगा.यहां के डिजाइनर्स बॉलीवुड की लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड्स से प्रेरित होकर डिजाइन करते हैं.
परिणीति हो या कैटरीना सबका डिजाइन यहां
आपको यहां हर बजट रेंज के डिजाइनर आउटफिट्स मिल जाएंगे.इस बाजार में आपको बॉलीवुड सितारों की शादी वाले कपड़ों की बिल्कुल वैसी नक़ल मिल जाएगी.चाहे आपको दीपिका पादुकोण का लाल लहंगा, परिणीति का आइवरी और गोल्ड शेड का लहंगा पहनना हो या फिर कैटरीना कैफ की शादी वाला ज्वेलरी सेट, सब कुछ यहां मिल जाएंगे. यहां आपको लहंगे के साथ ज्वेलरी भी इसकी मार्केट में मिल जाएगी. इस मार्केट में आपको एक से एक खूबसूरत और शानदार डिजाइन की ज्वेलरी मिलेगी. यहां किराये के ज्वेलरी उपलब्ध हैं जो आपके बजट के हिसाब से आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.