नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) आज SSC MTS 2019 परीक्षा के परिणाम जारी करेगा. जो उम्मीदवार परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें किसी भी अपडेट के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखना पड़ेगा. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है. एसएससी ने 25 अक्टूबर को रिजल्ट से संबंधित एक नोटिस जारी किया था कि यह 5 नवंबर 2019 को जारी होगा.


SSC MTS 2019 पेपर I Result- जानिए- कैसे चेक करें


स्टेप 1- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं
स्टेप 2- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3- एक नया पेज दिखाई देगा
स्टेप 4- उस लिंक पर क्लिक करें जो एसएससी एमटीएस 2019 पेपर 1 रिजल्ट शो कर रहा हो
स्टेप 5- लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 6- अपनी credentials के साथ लॉगिन करें
स्टेप 7- आपका एसएससी एमटीएस रिजल्ट स्क्रीन पर होगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका स्क्रीनशॉट भी लें.


SSC MTS 2019 का पेपर पैटर्न-


SSC MTS परीक्षा में पेपर- I कंप्यूटर आधारित था और पेपर- II Descriptive होगा.


SSC क्या है?


SSC का मतलब कर्मचारी चयन आयोग है. SSC एक सरकारी निकाय है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है.


यह भी पढ़ें-


ICC ने जारी किया T20 World Cup 2020 का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे मैच


महाराष्ट्र: सीएम पर ड्रामा बरकरार, शिवसेना की BJP को दो टूक- ‘मुख्यमंत्री हमारा ही होगा’