लाखों की सैलरी चाहते हैं तो इन सेक्टर्स में बनाएं करियर
वर्तमान समय के युवा अपने करियर को लेकर काफी सजग हो गए हैं. किसी भी क्षेत्र में करियर के चुनाव से पहले वह काफी सोच विचार करते हैं. ज्यादातर लोगों का सपना यही होता है कि उनका करियर ऐसे क्षेत्र में बने जहां सम्मान के साथ साथ पैसा भी हो. हम आपको ऐसे ही कुछ नए करियर विकल्पों के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज के इस डिजिटल युग में आईटी सेक्टर में भी युवाओं के लिए काफी मौके हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करके 3.5 लाख रुपये सालाना से लेकर 15 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं.
ऑयल एंड नेचुरल गैस प्रोफेशनल भी आज के दौर में काफी डिमांड में है. इस क्षेत्र में काम करने वाले भी 3.5 लाख रुपये सालाना से लेकर 15 लाख रुपये तक कमा रहे हैं.
वर्तमान समय में हर कंपनी अपनी मार्केटिंग करना चाहती है और ज्यादातर कंपनियां ऐसा कर भी रही हैं. ऐसे में मार्केटिंग मैनेजमेंट भी एक शानदार करियर के रूप में उभरकर सामने आया है. इस क्षेत्र में आप 2 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक सैलरी पा सकते हैं.
मैनेजमेंट प्रोफेशनल के तौर पर भी 3.5 लाख रुपये से लेकर 22.50 लाख रुपये तक सालाना सैलरी मिल सकती है.
अगर आपकी दिलचस्पी किसी फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने की है तो आप इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में शानदार करियर बना सकते हैं. इस सेक्टर में आप करोड़ों के लेनदेन से हर दिन जुड़े रहेंगे. इसके साथ ही 12 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये सालाना सैलरी भी कमा सकते हैं.
डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल के रूप में करियर बनाकर भी 4.8 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक सालाना सैलरी प्राप्त की जा सकती है.
चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में काम करके भी आप काफी बेहतरीन करियर बना सकते हैं. इसकी सैलरी 5.50 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है.
हवा में उड़ने का शौक रखने वाले लोग एविएशन प्रोफेशनल के तौर पर करियर बना सकते हैं. इसमें एयरक्राफ्ट इंजीनियर को तकरीबन 9.8 लाख रुपये सालाना, कामर्शियल पायलट को 20 लाख रुपये सालाना और हेलीकाप्टर के पायलट को 18 लाख रुपये सालाना तक मिल सकते हैं.
अगर आप आसानी से बिजनेस से जुड़ी समस्याओं को समझकर उन्हें दूर कर लेते हैं तो आप बिजनेस एनालिस्ट का काम कर सकते हैं. इस प्रोफेशन में आपको सालाना 6 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -