Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये हैं MBBS करने के लिए देश के सबसे बेहतर मेडिकल कॉलेज
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अगले महीने MBBS कोर्स में एडमिशन के लिए एग्जाम लेने वाला है. AIIMS भारत में MBBS करने के लिए सबसे बेस्ट मेडिकल कॉलेज है. हालांकि AIIMS में सिर्फ 807 सीटें ही हैं. लेकिन अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इतनी कम सीटें देखकर निराश होने की जरूरत नहीं है. हम आपको उन मेडिकल कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से पढ़ाई करके आप मेडिकल लाइन में अच्छा करियर बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुडुचेरी देश का पांचवा सबसे अच्छा कॉलेज है. इस कॉलेज में 5 साल में MBBS की डिग्री दी जाती है. यहां MBBS करने की 1 साल की फीस 31,000 रुपये है.
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) दिल्ली में है. यह देश का चौथा सबसे अच्छा मेडिकल कॉलेज है. यहां 5 साल में MBBS की डिग्री दी जाती है. LHMC में MBBS की एक साल की फीस 6,525 रुपये हैं.
तमिलनाडु का क्रिस्चन मेडिकल कॉलेज (CMC) देश का तीसरा सबसे अच्छा इंस्टिट्यूट है. इस कॉलेज में 4 साल 6 महीने में MBBS की डिग्री दी जाती है. यहां से MBBS करने के लिए आपको हर साल 1,12,750 रुपये फीस चुकानी होगी. इस कॉलेज में भी NEET से एडमिशन मिलता है.
पुणे में मौजूद ऑर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (AFMC) MBBS करने के लिए दूसरा सबसे अच्छा विकल्प है. इस कॉलेज में NEET एग्जाम क्लियर करने के बाद एडमिशन मिलता है. यहां 5 साल में MBBS की डिग्री दी जाती है. AFMC से MBBS करने के लिए आपको 1 साल में 7,10,000 रुपये फीस चुकानी पड़ेगी.
देश में MBBS करने के लिए AIIMS सबसे बेस्ट इंस्टिट्यूट है. यहां 4 साल 6 महीने में MBBS की डिग्री मिल जाती है. AIIMS में MBBS करने के लिए आपके 1 साल में 28,430 रुपये फीस चुकानी पड़ेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -