National Level Exams Cancelled: देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक नीट यूजी पर बवाल शुरू होने के बाद से एनटीए की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. वे एक परीक्षा पर लगे आरोपों से मुक्त नहीं हो पाते हैं कि दूसरी परीक्षा या तो कैंसिल कर दी जाती है या पोस्टपोन कर दी जाती है. एनसीईटी से लेकर यूजीसी नेट और सीएसआईआर यूजीसी नेट तक कोई परीक्षा कैंसिल हुई तो कोई पोस्टपोन. आखिर एकदम से एनटीए के साथ क्या समस्या आ गई जो इनकी कार्य प्रणाली पर इतनी उंग्लियां उठ रही हैं.


सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024


इस परीक्षा के आयोजन के पहले ही एग्जाम पोस्टपोन कर दिया गया. परीक्षा 25 से 27 जून के बीच आयोजित होनी थी और 21 जून को ही एनटीए ने सूचित किया कि लॉजिस्टिक इश्यूज और कुछ अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की जाती है. ये न टाले जा सकने वाले कारण क्या थे, ये एनटीए ने साफ नहीं किया पर वर्तमान माहौल को लेकर ये सवाल उठे कि क्या पेपर लीक हुआ है.


इस एग्जाम के लिए 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेड्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इसके माध्यम से साइंस स्टूडेंट्स को जेआरएफ, पीएचडी प्रोग्राम आदि के लिए चुना जाता है.


नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024


नीट यूजी के बाद बवाल अभी थमा नहीं था कि नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) के आयोजन के वाले दिन ही शाम को इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया. इस परीक्षा में 29 हजार के करीब स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.


इस कोर्स के जरिए चार साल के इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. एनटीए ने अपनी सफाई में कहा कि कुछ सेंटर्स में स्टूडेंट्स को कुछ देर से लॉगइन कर पाए थे इसलिए परीक्षा कैंसिल कर दी गई.


यूजीसी नेट परीक्षा 2024


एनटीए की ही एक और बड़ी परीक्षा यूजीसी नेट का आयोजन 18 जून के दिन किया गया था. अगले ही दिन 19 जून को परीक्षा कैंसिल कर दी गई. देशभर के करीब 9.8 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था. परीक्षा कैंसिल होने का कारण दिया गया कि डार्कनेट पर पेपर लीक हो गया था. इससे भी एनटीए की छवि पर दाग लगा. ये देश की बड़ी परीक्षा है जिसके माध्यम से हर साल लाखों कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए एग्जाम देते हैं.


नीट पीजी 2024


नीट पीजी परीक्षा के आयोजन के एक दिन पहले नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशंस ने नोटिस शेयर किया और कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसों की ठगी कर रहे हैं, इनसे बचकर रहें. इसके अगले दिन ही और परीक्षा से करीब 11 घंटे पहले हेल्थ मिनिस्ट्री ने परीक्षा कैंसिल कर दी.


एनटीए से कहां हो गई चूक


इस प्रकार दस दिन के अंदर चार बड़ी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गईं. इनमें से तीन परीक्षाएं एनटीए द्वारा आयोजित की जाती हैं. जाहिर है जल्दी-जल्दी ये नेशनल लेवल की परीक्षाएं पोस्टपोन या कैंसिल होने से एजेंसी के प्रति कैंडिडे्टस का विश्वास टूटा है.


जब तक नीट यूजी मामलों से एनटीए पाक-साफ निकलकर बाहर नहीं आ जाता तब तक बार बार सवाल उठते रहेंगे. एनटीए के चीफ बदलने से लेकर कमेटी गठित होने तक इस तरफ कई कदम उठा दिए गए हैं, कुछ ही दिनों में नतीजे सामने आ जाएंगे.


यह भी पढ़ें: विदेश से MBBS की डिग्री लेने के बाद क्या उसी देश में कर सकते हैं प्रैक्टिस या इंडिया में भी बन सकते हैं डॉक्टर? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI