हैदराबाद विश्वविद्यालय के 10 PhD स्टूडेंट्स प्रधान मंत्री रिसर्च फैलोशिप के लिए हुए सेलेक्ट
हैदराबाद विश्वविद्यालय के 10 PhD स्टूडेंट्स को प्रधान मंत्री रिसर्च फैलोशिप के लिए सेलेक्ट किया गया है. इन स्टूडेंट्स को PMRF स्कीम के तहत 70,000 रुपये की मासिक फेलोशिप दी जाएगी.
हैदराबाद विश्वविद्यालय के दस पीएचडी छात्रों को प्रधान मंत्री रिसर्च फैलोशिप (पीएमआरएफ) के लिए चुना गया है. पीएमआरएफ योजना के तहत सभी दस फेलो को 70,000 रुपये की मासिक फेलोशिप मिलेगी, जो पीएचडी के अंत तक 80,000 रुपये तक बढ़ सकती है. वहीं शर्त है कि पीएचडी के दौरान स्टूडेंट्स का परफॉरमेंस अच्छा होना चाहिए. मासिक फेलोशिप के अलावा, प्रत्येक फेलो को प्रति वर्ष 2 लाख रुपये के रिसर्च अनुदान भी दिया जाएगा.
बता दें कि PMRF के लिए स्कूल ऑफ केमिस्ट्री और स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के दो-दो स्कॉलर्स का चयन किया गया है, जबकि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ फिजिक्स के तीन-तीन छात्रों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है.
विश्वविद्यालय ने जारी किया ये बयान
विश्वविद्यालय के बयान में कहा गया है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) को पीएमआरएफ 2020 साइकिल के लिए कुल 18 पीएमआरएफ फेलोशिप आवंटित की गई थी. हालांकि, करंट सेलेक्शन में, यूओएच को एक एडिशनल फेलोशिप प्रदान की गई है.
चयनित पीएमआरएफ फेलो को विश्वविद्यालय ने दी बधाई
विश्वविद्यालय के बयान में कहा गया है कि,प्रोफेसर अप्पा राव पोडिले, कुलपति (यूओएच), प्रोफेसर एन शिव कुमार (अध्यक्ष, आंतरिक विशेषज्ञ समिति (आईईसी), आईईसी के सभी सदस्य, प्रोफेसर वडाली वीएसएस श्रीकांत (यूओएच में पीएमआरएफ समन्वयक और संयोजक, आईईसी), और संपूर्ण विश्वविद्यालय बिरादरी चयनित पीएमआरएफ फेलो को दिल से बधाई देती है. प्रोफेसर अप्पा राव ने सभी 19 PMRF फेलो और उनके सुपरवाइजर को नई वैज्ञानिक अवधारणाओं के साथ प्रासंगिक ऊर्जा, पर्यावरण, चिकित्सा और कृषि समस्याओं को हल करने से संबंधित रिसर्च प्रस्ताव तैयार करने के लिए बधाई दी.
ये भी पढ़ें
TS POLYCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, यहां चेक करें शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI