Ayan Clears UP Board 10th Exam In 10 Years: उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा में इस बार नोएडा के अयान ने कमाल कर दिया है. महज दस साल की उम्र में अयान ने यूपी बोर्ड दसवीं का परीक्षा पास कर ली है. इतना ही नहीं अयान के अंक भी अच्छे हैं. उन्होंने यूपी बोर्ड दसवीं का एग्जाम 76.67 परसेंट अंकों के साथ पास किया है. अगर अलग-अलग विषयों की बात करें तो अयान ने हिंदी में 73, इंग्लिश में 74, मैथ्स में 82, साइंस में 83, सोशल साइंस में 78 और कंप्यूटर के पेपर में 70 अंक पाए हैं. इतनी कम उम्र में यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा पास करने वाले अयान सबसे कम उम्र के स्टूडेंट हैं.


प्रिंसिपल ने ली खास परमिशन


यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बैठने के लिए स्टूडेंट का कम से कम 14 साल का होना जरूरी है, ये नियम है. लेकिन अयान जिस स्कूल में पढ़ते हैं वहां के प्रिंसिपल ने बोर्ड से स्पेशल परमिशन लेकर अयान को परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलायी.


मां ने की मदद


अयान, ग्रेटर नोएडा दादरी में रहते हैं. उनके पिता मनोज गुप्त चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और माता जी सविता गुप्ता ने उन्हें पढ़ाई में मदद की. जहां भी अयान को कुछ डाउट होता था उनकी माता जी मदद करती थी और समस्या खत्म कर देती थी. अयान के माता-पिता ने कहा कि कोविड के समय अयान अपनी किताबों से बोर हो गया था और उसने हायर क्लास की किताबें पढ़ना शुरू कर दिया था. उस समय ये तय किया गया कि अयान के लिए होम ट्यूशन अरेंज किए जाएंगे और उसे एक ऐसे स्कूल में एडमिशन दिलाया जाएगा जो बोर्ड से खास परमिशन ले सके.


इस तारीख पर जारी हुए थे नतीजे


उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के नतीजे 25 अप्रैल के दिन जारी हुए हैं. यूपी बोर्ड ने इस बार सबसे कम समय में नतीजे जारी किए हैं. इतनी जल्दी कभी भी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हुआ. यूपी गवर्नमेंट के मुताबिक बोर्ड ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. वरना नतीजे जून महीने से पहले कभी रिलीज नहीं होते थे.


यह भी पढ़ें: NCERT CEE 2023 के लिए शुरू हुए आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI