CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होंगी. जैसा कि परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, छात्रों को ये जानना बेहद जरूरी है कि परीक्षा केंद्र पर उन्हें क्या नियम पालन करना होगा, ड्रेस कोड क्या होगा, और कौन सी चीजें परीक्षा केंद्र पर ले जाना मना है.


छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज, परीक्षा का समय और परीक्षा के दौरान पालन करने वाले नियम सही तरीके से तैयार हों. यदि आप पहले से तैयार रहेंगे तो आपको परीक्षा के दिन कोई परेशानी नहीं होगी और आप अच्छे से परीक्षा दे पाएंगे. चलिए हम आपको बताते हैं कि किन बातों का स्टूडेंट्स ध्यान रखें पेपर देने जाने के लिए.


की ये हरकत तो दो साल नहीं दे पाएंगे पेपर 


अगर कोई छात्र परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन या कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टवॉच या ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है, तो उसे केवल उसी वर्ष और अगले साल की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा अगर किसी छात्र ने अफवाहें फैलाईं या परीक्षा के सुचारू संचालन में रुकावट डाली, तो उसे भी सजा मिलेगी.


क्या लाना है और क्या नहीं


परीक्षा केंद्र पर छात्रों की चेकिंग के साथ-साथ उनके सामान की जांच की जाएगी. आइए जानें कि क्या चीजें परीक्षा केंद्र पर लानी चाहिए और कौन सी नहीं:


इन सामान को ला सकेंगे पेपर देने के लिए अपने साथ:


-एडमिट कार्ड: छात्र को अपना एडमिट कार्ड और स्कूल की आईडी कार्ड साथ लानी होगी.
-पानी की बोतल: सिर्फ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लानी होगी ताकि आपको परीक्षा के दौरान हाइड्रेटेड रह सकें.
-स्टेशनरी: स्टेशनरी जैसे पेन, पेंसिल, रबर, ज्योमेट्री बॉक्स और राइटिंग पैड को ट्रांसपेरेंट पाउच में लेकर आना होगा.


इन वस्तुओं पर परीक्षा केंद्र में लाने पर लगा है बैन:


-इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस: मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन आदि लाना पूरी तरह से मना है.
-टेक्स्ट मटीरियल: परीक्षा में कोई भी लिखित या प्रिंटेड मटीरियल लाना मना है.
-कैलकुलेटर और अन्य गैजेट्स: कोई भी कैलकुलेटर या पेन ड्राइव जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा में लाना मना है.
-अन्य चीजें: घड़ी सिर्फ एनालॉग होनी चाहिए, स्मार्टवॉच की अनुमति नहीं है. बटुआ, धूप का चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि भी नहीं लाने चाहिए. साथ ही, खाने-पीने की चीजें भी मना हैं, सिवाय उन छात्रों के जिनके पास मेडिकल अनुमति हो.


यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Pariksha Pe Charcha 2025: दीपिका पादुकोण ने बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को दिए ये पांच कमाल के टिप्स, बताया कैसे रहें अलर्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI