यूपी में नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात, सीसीटीवी के द्वारा स्ट्रांग रूम से छात्रों पर रखी जाएगी निगरानी
गुरुवार यानी कल यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ शुरू हो रही हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 51 लाख 92 हजार 689 छात्र शामिल होंगे.
गुरुवार यानी कल यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ शुरू हो रही हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 51 लाख 92 हजार 689 छात्र शामिल होंगे. इसके लिए कुल बोर्ड ने परीक्षाएं करवाने के लिए कुल 8373 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में चोरी को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों सीसीटीवी कैमरों लगाए गए हैं. वहीं कुल 2,97,124 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीधे प्राप्त होगी और पूरे प्रदेश में बनाए गए स्ट्रांग रूम के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एक टीम संपूर्ण परीक्षा पर बारीकी से नजर रखेगी. परीक्षा पर नजर रखने के लिए 8373 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
बता दें कि बोर्ड की डेट शीट के मुताबिक परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी. एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे. इस बार हाईस्कूल (UP Board 10th Exams) में 15 लाख 53 हजार 198 छात्र तथा 12 लाख 28 हजार 456 छात्राएं परीक्षा देंगी. इंटरमीडिएट (UP Board 10th Exams) में 13 लाख 24 हजार 200 छात्र तथा 10 लाख 86 हजार 835 छात्राएं इम्तिहान देंगी. कुल 51,92,689 परीक्षार्थी इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे.
दो शिफ्टों में ली जाएगी परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. सुबह की शिफ्ट सुबह 8 बजे और 11.15 बजे से शुरू होगी जबकि शाम की शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक चलेंगी. राज्य सरकार पहले ही चेतावनी दे चुकी है कि परीक्षा में किसी भी तरह नकल करने या गलत तरीके से प्रभावित करने पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 27,81,654 छात्र परीक्षा देंगे. इनमें 12,28,456 छात्राएं हैं और 15,53,198 छात्र हैं. इसी तरह 24,11,035 छात्र इस साल 12वीं की परीक्षाएं दे रहे हैं. इनमें 10,86,835 छात्राएं और 13,24,200 छात्र शामिल हैं. पूरे राज्य में 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 6,398 ग्रामीण क्षेत्र और 1975 शहरी क्षेत्र में हैं.
सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET पैटर्न पर होंगे दाखिले, 12वीं का रिजल्ट नहीं होगा एडमिशन का आधार
यहां होने जा रही 450 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI