PIB Fact Check: अगर आप भी 10वीं क्लास में है और बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है... क्या नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत आपको भी दसवीं क्लास की बोर्ड की परीक्षाएं (10th board cancel) नहीं देनी होगी? इन दिनों वॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत किसी भी स्टूडेंट्स को 10वीं के बोर्ड के एग्जाम नहीं देने होंगे. आइए आपको बताते हैं क्या सच में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने ऐसा कोई सर्कुलर जारी किया है-


PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट में लिखा है कि एक Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत, कक्षा 10वीं के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी.



सामने आई सच्चाई
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया है, जिसमें इसकी सच्चाई सामने आ गई है. इस वायरल मैसेज में किए गया दावा पूरी तरह से फर्जी है. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.


इस तरह के मैसेज से रहें सावधान
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.


आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Bharat Bandh: सरकार ने लिया भारत बंद करने का फैसला! अगले 7 दिन बंद रहेगा भारत, जानें क्या है पूरा सच?


आपके पास भी है LIC Policy तो 25 मार्च तक कर लें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान!


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI