CBSE Exam Pattern: पिछले दिनों सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं परीक्षा की डेटशीट जारी की. CBSE 10वीं की परीक्षाएं फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है. 10 मार्च 2025 को CBSE Board 10वीं साइंस की परीक्षा होनी है. बहरहाल आज हम आपको एग्जाम पैटर्न, मार्किंग सिस्टम और सैंपल पेपर से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताएंगे. सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के लिए सैंपल पेपर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है.


इस सैंपल पेपर के अनुसार, 10वीं मैथ्स का पेपर कुल 5 सेक्शन में बांटा गया है. इसमें कुल 38 सवाल पूछे जाएंगे.


सेक्शन A: सीबीएसई बोर्ड 10वीं मैथ्स की परीक्षा कुल 80 मार्क्स के लिए आयोजित होने वाली है. इसमें पहले सेक्शन में कुल 20 बहुविकल्पीय सवाल होंगे. हर सवाल के लिए एक अंक निर्धारित है। ऐसे में पूरा पेपर 20 सवालों का होता है.


सेक्शन B: मैथ्स के पेपर में दूसरा सेक्शन शॉर्ट आंसर वाले क्वेश्चन का होगा. इसमें कुल 5 सवाल होंगे. हर सवाल के लिए 2 अंक निर्धारित है. ऐसे में यह सेक्शन कुल 10 अंकों के लिए होगा. इस सेक्शन में हर सवाल का जवाब 30 से 50 शब्दों में देना होगा.


ये भी पढ़ें-


जरूरी खबर! NEET 2025 का सिलेबस हुआ जारी, अगले साल पेपर के मोड में भी होगा बदलाव?


सेक्शन C: तीसरा सेक्शन 6 शॉर्ट क्वेश्चन के साथ आएगा. इसमें हर एक सवाल के लिए तीन अंक तय हैं. ऐसे में पूरा सेक्शन कुल 18 अंकों के लिए होगा. इस सेक्शन में सवालों का जवाब 50 से 80 शब्दों में लिखना होगा.


ये भी पढ़ें-


पिछले दस सालों में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में हुए ये बड़े काम, सरकार ने जारी कर दिए पूरे आंकड़े


सेक्शन D: सीबीएसई बोर्ड 10वीं मैथ्स की परीक्षा में चौथा सेक्शन 4 लॉन्ग आंसर क्वेश्चन का होगा. इसमें हर सवाल के लिए 5 अंक निर्धारित है. इस सेक्शन में टाइम टेकिंग सवाल होंगे। यह सेक्शन कुल 20 अंकों का होगा.


सेक्शन E: पेपर के आखिरी का सेक्शन 3 सवालों का होगा. इसमें केस स्टडी बेस्ट क्वेश्चन होंगे. इस सेक्शन में हर सवाल के लिए 4 अंक निर्धारित है. ऐसे में पूरा सेक्शन 12 अंकों का होगा.


ये भी पढ़ें-


CBSE का एक्शन दो स्कूलों पर फर्जी दस्तावेज के मामले में दर्ज कराई शिकायत, जानें मामला


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI