प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की घोषणा के बाद कुछ राज्यों ने कहा कि वे अपने संबंधित राज्य बोर्ड परीक्षा को आयोजित करने पर पुनर्विचार करेंगे. वहीं कुछ राज्यों ने कहा कि वे जल्द ही 12वीं की परीक्षा को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि वह बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजित करने या रद्द करने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. बता दें कि 29 मई को, राज्य ने दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी और कहा था कि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी.
महाराष्ट्र
केंद्र सरकार द्वारा CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के कदम का स्वागत करते हुए राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए इसी तरह के निर्णय का संकेत दिया. गायकवाड़ ने कहा, 'राज्य सरकार का मानना है कि बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सब से ऊपर है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों से परामर्श करने के बाद, हम जल्द ही महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फॉर हायर एंड सेकेंडरी स्कूल कक्षा बारहवीं की परीक्षा के निर्णय की घोषणा करेंगे.” बता दें कि महाराष्ट्र में एचएससी परीक्षा दो बार कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण स्थगित की जा चुकी हैं.
हरियाणा
हरियाणा सरकार ने भी राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को कहा, "हम केंद्र द्वारा लिए गए निर्णय के साथ जा रहे हैं और बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है." उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड बारहवीं कक्षा के छात्रों के परिणामों को संकलित करने के लिए कदम उठाएगा और इसके लिए तौर-तरीके जल्द ही तैयार किए जाएंगे. बता दें कि हरियाणा सरकार ने 15 अप्रैल को राज्य बोर्ड द्वारा आयोजिक की जाने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षा को भी रद्द कर दिया था और इसके बाद 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया था.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि राज्य सरकार राज्य बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ाएगी या नहीं. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करने के लिए बुधवार को एक ज्वाइंट न्यूज कॉन्फ्रेंस आयोजित करना है. राज्य के शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों बोर्ड के प्रमुखों को बुधवार दोपहर दो बजे अंतिम घोषणा करनी है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा आयोजित करने पर निर्णय लेने के लिए आज एक बैठक बुलाई है.
राजस्थान
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर अंतिम फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सलाह मशविरा करने के बाद कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा.
उत्तराखंड
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि वह राज्य बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से चर्चा करेंगे और जल्द ही छात्रों और शिक्षकों के हित में फैसला लिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि निर्णय लेते समय राज्य की मौजूदा कोविड स्थिति पर भी विचार किया जाएगा. वहीं संभावना है कि परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें
CBSE-ICSE 12वीं की परीक्षा रद्द, यहां जानें रिजल्ट क्राइटेरिया से लेकर एडमिशन प्रोसेस तक सब कुछ
AKTU ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI