JEE Main Result 2025: राजस्थान के 5 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, इन राज्यों के भी हैं 9 छात्र, ये रही पूरी टॉपर्स लिस्ट
JEE मेन की परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए हैं. इस परीक्षा में राजस्थान के छात्रों ने बाजी मारी है. 14 छात्रों को 100 नंबर मिले हैं इनमे 05 राजस्थान के हैं. पढ़िए अन्य राज्यों का क्या रहा है रिजल्ट.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 11 फरवरी 2025 को जेईई मेन 2025 सत्र 1 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस बार 14 छात्रों ने JEE मेन सत्र 1 में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा छात्र राजस्थान से हैं. राजस्थान के पांच छात्रों ने टॉप किया है. परीक्षा में राजस्थान के रहने आयुष सिंघल, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, दिल्ली के दक्ष का नाम शामिल हैं. उम्मीदवार अब अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस बार 14 छात्रों ने जेईई मेन सत्र 1 में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा छात्र राजस्थान से हैं. राजस्थान के पांच छात्रों ने टॉप किया है.
जेईई मेन 2025 सत्र 1 के परिणाम से एक दिन पहले, 10 फरवरी को फाइनल आंसर की जारी की गई थी. इस आंसर की में यह बताया गया था कि 12 प्रश्नों को विभिन्न शिफ्ट्स से हटा दिया गया था. NTA के दिशानिर्देशों के अनुसार, इन हटाए गए प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे नंबर दिए गए थे. इससे उम्मीदवारों को नंबर प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई.
जेईई मेन 2025 सत्र 1 टॉपर्स: इस बार 14 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वे सभी छात्र जिन्होंने यह सफलता प्राप्त की है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
-आयुष सिंघल, राजस्थान
-कुशाग्र गुप्ता, कर्नाटका
-दक्ष, दिल्ली (NCT)
-हर्षमंजा, दिल्ली (NCT)
-राजित गुप्ता, राजस्थान
-श्रेयस लोहिया, उत्तर प्रदेश
-सक्षम जिंदल, राजस्थान
-सौरव, उत्तर प्रदेश
-विशाल जैन, महाराष्ट्र
-अर्नव सिंह, राजस्थान
-शिवेन विकास तुष्णिवाल, गुजरात
-साई मणोग्ना गुथिकोंडा, आंध्र प्रदेश
-ओम प्रकाश बहेरा, राजस्थान
-बानी ब्राता मजी, तेलंगाना
इन सभी छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है. इन छात्रों के बीच राजस्थान के छात्रों की संख्या सबसे अधिक रही, जिससे यह साबित होता है कि राजस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत में कोई कमी नहीं है.
पिछले महीने आयोजित हुई थी जेईई में की परीक्षा
जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षाएं 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थीं. ये परीक्षाएं दो शिफ्ट्स में हुई थीं. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक थी. इसके अलावा, जेईई मेन का पेपर 2 (BArch/BPlanning) 30 जनवरी को दूसरी शिफ्ट (3 बजे से 6:30 बजे तक) में आयोजित किया गया था. जेईई मेन परीक्षा भारतीय छात्रों के लिए एक अहम परीक्षा है, जो इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेते हैं, और यह परीक्षा बेहद कठिन मानी जाती है. इस बार के परिणाम में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या से यह साफ है कि भारतीय छात्र अपनी मेहनत और कड़ी तैयारी से किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं.
जेईई मेन 2025 सत्र 1 परिणाम कैसे चेक करें:
-सबसे पहले उम्मीदवार को jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा.
-वेबसाइट पर दिए गए "Session 1 Scorecard Download Link" पर क्लिक करें.
-इसके बाद उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.
-परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे उम्मीदवार देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: JEE Main Results 2025: जेईई मेन 2025 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

