UP Education Department Recruitment 2020: उतर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में करीब 14 हजार टीचिंग पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए जल्द ही हरी झंडी देने की संभावना है. क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापकों, प्रवक्ता और प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेज दिया है. विभाग ने आयोग को करीब 14000 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव उन अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत ख़ुशी देने वाली खबर है. जो लम्बे समय से अध्यापक बनाने की सोच रहें हैं और उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कालेजों में सहायक अध्यापक, लेक्चरर या प्रिंसिपल के पदों पर नियुक्त होने की योग्यताओं को भी पूरा करते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्याकरीब 14000 पद

पदों का विवरण

  • सहायक अध्यापक

  • प्रवक्ता

  • प्रधानाचार्यों


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 2270 विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 11246 पद, राज्य के 363 राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के 1376 पद और 403 गर्ल्स गवर्नमेंट इंटर कालेजों में प्रवक्ता के 753 पद रिक्त हैं. वहीँ विभिन्न कालेजों में प्रधानाचार्य के 353 पद रिक्त हैं. इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव आयोग को भेज दिए गए हैं. विभाग द्वारा दीन दयाल इंटर कॉलेजों में रिक्त 457 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती का प्रस्ताव भी आयोग को भेजा गया है.

इस बात की जानकरी देते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के शिक्षा विभाग को 10768 पदों पर चयनित सहायक अध्यापक जल्द मिल जाएंगे. आयोग में 10768 पदों की भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी होना शेष है जिसे जल्द ही घोषित किये जाने की संभावना है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI