नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी से सात उम्मीदवारों ने JEE-मेन में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिनमें से दो ने देश के विभिन्न हिस्सों से 16 अन्य कैंडिडेंट्स के साथ टॉप रैंक शेयर की है.
चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल के छात्र रुचिर बंसल टॉप रैंक में हैं. अपनी इस सफलता से उत्साहित बंसल का कहना है कि उन्होंने महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में अपने तीसरे अटेम्प्ट में यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं डीपीएस वसंत कुंज की छात्रा काव्या चोपड़ा उन दो फीमेल कैंडिडेट्स में से एक हैं जिन्होंने इस साल टॉप रैंक हासिल की है.


इन छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं
दिल्ली के अन्य छात्र जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, उनमें प्रथम अग्रवाल, सिद्धार्थ कालरा, सुरेन, प्रवर कटारिया और रंजीम प्रबल दास हैं. इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन में रिकॉर्ड 44 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि 18 उम्मीदवारों ने टॉप रैंक शेयर की है.


इस साल JEE मेन चार बार आयोजित की गई
पिछले साल 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. गौरतलब है कि इस साल से, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) -मेन साल में चार बार आयोजित की गई थी ताकि छात्रों को उनके स्कोर में सुधार का मौका मिल सके. जेईई-मेन के चार एडिशन में 9.34 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा के सभी चार एडिशन के लिए कुल 2.52 लाख आम उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा में कुल 6.58 लाख पुरुष उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि परीक्षा में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या 2.80 लाख थी.
उम्मीदवारों की रैंक पहले से बनाई गई नीति के अनुसार चार एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है.


ये भी पढ़ें


NEET Answer Key 2021: इस तारीख को जारी की जाएगी NEET 2021 आंसर-की, जानें कैसे कर सकेंगे स्कोर कैलकुलेट


IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI