देश के सबसे बड़े संस्थान IITs में एडमिशन के लिए होने वाले एग्जाम JEE एडवांस के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. पिछले कई सालों की तरह इस बार भी पटना के सुपर 30 ने सफलता का परचम लहराया है. प्रोपेसर आनंद के चलाए जा रहे सुपर 30 में इस बार 26 स्टूडेंट्स कामयाब हुए. आनंद कुमार ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है ईमानदार कोशिश और बेहिसाब मेहनत एक साथ मिल जाए तो कामयाबी कदम चूम लेती है.


उन्होंने लिखा, ''आज फिर से एक बार आई.आई.टी. प्रवेश परीक्षा के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि जब ईमानदार कोशिश और बेहिसाब मेहनत एक साथ मिल जाये तब कामयाबी कदम चूम ही लेती है. इस बार भी मेरे सुपर 30 के 30 में से 26 बच्चों ने सफलता के परचम लहराकर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. जबकि एक स्टूडेंट्स ने एन.डी.ए. और एक ने नीट में पहले से ही सफलता हासिल कर ली है. समाज के एकदम अंतिम पायदान पर खड़े इन बच्चों की सफलता उन तमाम बच्चों के लिए एक सन्देश है जिनके पास सुविधाएँ और संसाधन नहीं हैं लेकिन कुछ कर गुजरने का हौसला जरूर है. मैं आप सभी का आभारी हूँ जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मेरा साथ दिया और हौसला बढाया है. मुझे यकीन है कि आपका आशीर्बाद और शुभकामनायें आगे भी मेरे साथ रहेंगी.''


इस साल करीब 2.2 लाख स्टूडेंट्स ने JEE Advanced का एग्जाम दिया है. यह एग्जाम 20 मई को लिया गया था. रिजल्ट घोषित होने के बाद 15 जून से कैंडिडेट्स को सीट मिलने की प्रक्रिया शुरू होगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI