दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी शुरूआत करने जा रही है. इसके तहत दिल्ली के 30 स्कूल एकेडमिक ईयर 2021-22 में नवगठित दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (DBSE) से एफिलिएटेड होंगे. इसके साथ ही इसमें 20 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SoSE) भी शामिल होंगे, जो विभिन्न विषयों में रुचि रखने वाले कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए 15 अगस्त तक शहर में लॉन्च किए जाएंगे. नए बोर्ड के तहत एफिलिएटेड होने वाले ये पहले स्कूल होंगे.


बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में SoSE और DBSE की आम बैठक में यह फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, “संबद्ध होने वाले 30 स्कूलों में 20 SoSE और 10 सामान्य स्कूल हैं. SoSE कक्षा 9 से 12 तक स्पेशलाइज्ड डोमेन में होंगे वहीं जनरल स्कूल नर्सरी से कक्षा 8 तक के होंगे.”


15 अगस्त 2021 तक 20 SoSE होंगे लॉन्च


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बयान में कहा, “पहले चरण में 15 अगस्त, 2021 तक बीस एसओएसई के लॉन्च को मंजूरी दी गई है. ये स्कूल 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए होंगे जिनके पास साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) मानिविकी, परफॉर्मिंग एवं विजुअल आर्ट्स और 21वीं सदी के उच्च कौशल जैसे अध्ययन के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेष योग्यता और रुचि है.


पहले चरण में इन 20 एसओएसई में से आठ स्कूल एसटीईएम, पांच-पांच स्कूल मानविकी  और 21वीं सदी के उच्च कौशल, और दो स्कूल परफॉर्मिंग एवं विजुअल आर्ट्स में स्पेशलाइज होंगे. अगले सत्र में  दिल्ली के हर शैक्षिक क्षेत्र में सभी चार डोमेन के साथ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल बनाए जाएंगे, ताकि दिल्ली के सभी हिस्सों के बच्चे अपने पड़ोस में विशेष स्कूलों तक पहुंच सकें.


SoSE में एडमिशन के लिए देना होगा एप्टीट्यूड टेस्ट


उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि SoSE में प्रवेश चाहने वालों को एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. जल्द प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि SoSE में छात्रों को "उनकी रुचि के क्षेत्रों में उत्कृष्ट सीखने के अवसर" प्राप्त होंगे, जो उन्हें "देश और विदेश में कुछ बेहतरीन विश्वविद्यालयों और संस्थानों में शामिल होने में सक्षम बनाएगा."


दिल्ली के सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाना है मकसद


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली सरकार दिल्ली के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले 5 वर्षों में, हमने दिल्ली में शिक्षा प्रणाली की मूल बातें सुधारने के लिए काम किया है. हम यहीं पर नहीं रुक रहे हैं, अब हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ की आकांक्षा रखते हैं. हमारा विजन दिल्ली में ऐसे सरकारी स्कूल बनाने की है जो आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के बराबर होंगे. ”


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: कई बार असफल होने वाली Gunjan Dwivedi कैसे बनीं यूपीएससी टॉपर, जानें स्ट्रेटजी के लिए जरूरी टिप्स


IAS Success Story: Sathya Sai Karthik ने कैसे तय किया क्रिकेट के मैदान से सिविल सेवा तक का सफर, जानें सफलता का राज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI